Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है हनुमान जी : डा. राजेश भाटिया सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

rajesh-bhatia-hanuman-janmotsav
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रातः काल मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी महानगर गुडग़ांव राजकुमार वोहरा व उनकी धर्मपत्नी चंचल वोहरा विशिष्ट अतिथि किशन खन्ना एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी खन्ना तथा भास्कर भटेजा एवं उनकी धर्मपत्नी नमिता भटेजा (नितया गहनी ज्वैल्स) ने हिस्सा लिया और हनुमान जी का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर राजकुमार वोहरा ने कहा कि सृष्टि पर मानवता की रक्षा और अनैतिक  शक्तियों को नष्ट करने वाले राम भक्त वीर हनुमान को समस्त विश्व द्वारा  याद किया जाता है, उन्होने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। 

मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने राजकुमार वोहरा एवं उनकी धर्म पत्नी का स्वागत किया और सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है और बजरंग बली जी की जो भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है, प्रभु उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है और उनके सभी दुख-दर्द को सदा के लिए हर लेते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया और भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राजकुमार वोहरा ने 11 हजार व मधु मैडम ने 5100 रुपए की राशि दानस्वरुप मंदिर को भेट की। कार्यक्रम में डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत लोगों को प्रसाद वितरित किया और हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इस मौके पर डॉ राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, आशीष अरोड़ा, शिवम तनेजा, अरविंद शर्मा एवं प्रतिदिन हवन करने वाली महिला मंडली में पूर्णिमा, मधु भाटिया, मुक्त भाटिया, कृष्णा आंटी, एवं मंजू तथा अध्यापक गण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चौहान, रेखा वाधवा, सुनीता गगर, सीमा भाटिया, चाहत कुमार, मोनिका, रजनी खस, मान्या रतड़ा, हर्षिता, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, रेखा जोहरा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, शोभा शर्मा, संदीप कौर व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: