Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

मतदान केन्द्रों की पोलिंग पार्टियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मतदान 20 व 21 मई को


फरीदाबाद, 18 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि इशेंसियल सर्विसेज वाले कर्मियों के मतदान के लिए उपायुक्त कार्यालय में बनाया मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव ड्यूटी वाले अधिकारी और कर्मचारियों की 19 मई से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जोकि 21 मई तक चलेगी। वहीं मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए  20 व 21 मई को मतगणना केन्द्रों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगे अधिकारी और कर्मचारी 19 मई से 21 मई के बीच प्रातः 9:00 बजे से सायं  05:00 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे। लोकसभा चुनाव- 2024 के छठे चरण में जिला में चुनाव ड्यूटी में शामिल अधिकारी व कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 10 में मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है। 


चुनावी ड्यूटी में शामिल ऐसे कर्मचारी जो हरियाणा तथा अन्य प्रांतो के निवासी है जिनके यहाँ चुनाव 25 मई को होगा और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से संबंध नहीं रखते हैं और यह सुविधा केवल उन्हीं अधिकारी व कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी। जिन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय को फार्म 12ए के माध्यम से अपनी सहमति दी है। उनके लिए 19 मई से 21 मई तक  बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया की सूचना सभी रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को दी गई है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।


मतदान प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए जिला में बैलेट पेपर के नोडल अधिकारी एवं एमसीएफ के ज्वाइंट कमीशनर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों के लिए पोलिगं पार्टियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए  20 व 21 मई को मतदान प्रक्रिया विधान सभा क्षेत्र वाईज अलग अलग बनाई गई है। पृथला विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पंजाबी धर्मशाला सैक्टर-16 में, फरीदाबाद एनआईटी विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लखानी धर्मशाला एनआईटी में, बड़खल विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दौलत राम खान धर्मशाला एनआईटी  में, बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय गर्ल कालेज सैक्टर-2 के हाल में, फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सैक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम में और तिगावं विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुर्जर भवन सैक्टर-16 में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रत्येक बूथ पर दो लोकसभा क्षेत्र के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान होगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्रातः 09:00 बजे शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को निर्धारित नियमों के तहत सम्पन्न कराने के लिए सात पोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार सदस्य शामिल रहेंगे।

निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही


फरीदाबाद,18 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नियमों के उल्लंघन पर छह महीने की सजा व प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जिला में पंजीकृत सभी प्रिंटिंग प्रेस को चुनाव पम्पलेट, पोस्टर और संबंधित सामग्री की छपाई और प्रकाशन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी पंजीकृत मुद्रकों और प्रकाशकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि चुनाव पम्पलेट, पोस्टर आदि की छपाई और प्रकाशन प्रतिनिधित्व की धारा 127-ए के प्रावधानों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना जांच पड़ताल व नियमों के विरूद्ध जाकर कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री प्रकाशित न करें।

चुनाव के दौरान मुद्रक व प्रकाशक के नाम के बिना चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि छापना जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127 ए का उल्लंघन है और ऐसा करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसमें छह महीने की सजा से लेकर प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित हर सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम अवश्य छापें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा उम्मीदवारों के खर्च की सीमा निर्धारित की हुई है। इसलिए यह जरूरी है कि उनके पम्पलेट व पोस्टर आदि के खर्च का भी पूरा हिसाब किताब रहे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर आदि उसी स्थिति में छापें जब सामग्री छपवाने वाला व्यक्ति हलफनामे के साथ दो गवाह दें और उनके हस्ताक्षर भी लेना जरूरी हैं। ऐसे पोस्टर व पम्पलेट आदि छापने के बाद उनकी एक कॉपी जिला मैजिस्ट्रेट को भेजनी होती है

राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी को कॉपी भेजकर यह बताना होगा कि अमुक व्यक्ति ने चुनाव से संबंधित कितनी संख्या में पोस्टर अथवा पम्पलेट छपवाएं है और उनके खर्च का भी विवरण देना होगा। उन्होंने कहा कि कॉपी से कॉपी करना भी इसी श्रेणी में आता है। चुनाव पम्पलेट/पोस्टर का अर्थ प्रचार के लिए प्रयोग किए जाने वाले उन सभी दस्तावेजों से है, जिनमें किसी भी राजनीतिक दल या लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार से संबंधित प्रचार की जानकारी हो।

85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग के अंतर्गत छह मतदाताओं ने किया मतदान


फरीदाबाद, 18 मई। 85 प्लस आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग के अंतर्गत शनिवार 18 मई को छह मतदाताओं ने मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने इसका स्वागत करते हुए मतदाताओं का आह्वान किया कि वे 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि कोई भी मतदाता इस बार मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाकर हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकता है। इस बार आयोग ने 85 व इससे अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का अवसर दिया। इसका मतदाताओं ने खूब लाभ उठाया है। जो मतदाता अपने मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकता उन्होंने घर से ही वोट करने के लिए आवेदन किया। ऐसे मतदाताओं को घर से मतदान का मौका दिया गया, जिसके लिए दो दिन निर्धारित किये गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज होम वोटिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। दिव्यांगों व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया है। यह स्वागत योग्य है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि उन्हें वृद्धजनों से प्रेरित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उम्र के इस पड़ाव में भी वयोवृद्ध मतदाता अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हैं और वोट के महत्व को गंभीरता से समझते हैं। युवा मतदाताओं को भी वोट के महत्व को समझते हुए बढ़-चढक़र मतदान करना चाहिए। 

इस दौरान पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आज 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं में से छह मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दो तथा फरीदाबाद के तीन और तिगांव के एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इस मौके पर सेक्टर-9 के वृद्ध मतदाता मनबीर सिंह सिंधवानी तथा चंद्रकांता ओबेरॉय ने उत्साह भरे स्वर में कहा कि चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की बेहतरीन सेवा शुरू की है। इससे वयोवृद्धों को घर से ही मतदान का अवसर दिया गया है, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस प्रकार की सुविधा नियमित तौर पर जारी रखी जानी चाहिए।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र से की जांच शुरू


फरीदाबाद, 17 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत विभिन्न मतगणना केंद्रों का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बल्लभगढ़ स्थित बहन सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित किये गये बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र के निरीक्षण से दौरे की शुरुआत की। सायंकाल करीब सवा पांच बजे वे महाविद्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से पड़ताल की। साथ में उन्होंने संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी से भी विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह इसके पश्चात सेक्टर-14 स्थित डीएवीएम स्कूल के महात्मा हंसराज सभागार में पहुंचे, जहां पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। तदोपरांत वे सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में गए, जिसमें तिगांव विधानसभा क्षेत्र का मतगणना स्थापित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी भवन का भी दौरा किया, जहां पर पृथला विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र स्थापित किया है।


निरीक्षण दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहुत विस्तृत रूप में मतगणना केंद्रों की जांच की। उन्होंने कमिशन्ड हुई ईवीएम की जानकारी भी ली। साथ में उन्होंने ईवीएम के रखरखाव सहित चुनाव सामग्री की भी पड़ताल की। उन्होंने मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का विशेष रूप से जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर समीक्षा की।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने इस दौरान मतगणना केंद्रों में बनाये गये स्ट्रोंग रूम की विशेष रूप से पड़ताल की और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था सहित किट बैग आदि की जांच भी की। साथ ही उन्होंने सुचारू रूप से मतगणना संपन्न करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सतबीर मान, सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचंद, तहसीलदार भूमिका लांबा, तहसीलदार पायल यादव आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं को घर घर जाकर बाँट रहे हैं वोटर स्लिप


फरीदाबाद, 17 मई। भारत  निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आम लोकसभा चुनाव-2024 में 25 मई को मतदान करने के लिए 22 मई तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वोटर स्लिप, मतदाता गाइड व आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे है। इस बारे में विधानसभा क्षेत्र वार नियुक्त सभी सुपरवाइजर और बीएलओ  को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी मतदान स्तर पर अधिकारी अपने-अपने बूथ की वोटर स्लिप सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्रों के मतगणना से वोटर स्लिप, मतदाता गाईड तथा आमन्त्रण पत्र प्राप्त कर 22 मई को सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथ के मतदाताओं को बांटकर उनके कार्यालय में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी कम उपायुक्त विक्रम सिंह  ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव का पर्व-देश का गर्व के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय द्वारा अनूठी पहल की गई है, जिसमें निमंत्रण पत्र तैयार किया है। इस निमंत्रण पत्र में संलोग्न है - भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को। उन्होंने बताया कि बीएलओ वोटर स्लिप के साथ उक्त निमंत्रण पत्र भी परिवार को भेजेगा। निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवार , मित्र गण और आस पड़ोस के लोगो को मतदान केंद्र लेकर जाए और मतदान अवश्य करें ।

- मतदान प्रक्रिया के पांच चरण

मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है, उसके बाद मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा। तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा। चौथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा। उसके बाद मतदाता ईवीएम पर जाकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट करेगा।

कृष्णपाल गुर्जर भारी मतों से जीतकर फरीदाबाद से तीसरी बार बनेंगे सांसद : केहर सिंह रावत

faridabad-bjp-press-conferense-of-election

फरीदाबाद 17 मई । हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने  भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान सिपाही हूं, भारतीय जनता पार्टी के साथ था, साथ हूँ और भारतीय जनता पार्टी में रहूँगा । भाजपा का सिपाही होने के नाते लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के साथ हूँ भारतीय जनता पार्टी के साथ हूँ ।  

मेरे सभी समर्थक और कार्यकर्त्ता भाजपा के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर इस विजय अभियान में जुड़े हुए हैं हथीन होडल पलवल क्षेत्र के मतदाताओं से ज्यादा  से ज्यादा वोट भाजपा के पक्ष में दिलवाकर कृष्णपाल गुर्जर को को भारी मतों से विजयी बनने का काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने राजनैतिक फायदा लेने के लिया झूठा प्रचार किया कि केहरसिंह रावत कांगेस में शामिल हो रहा है यह सरासर गलत है और उनके द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है। 

मैंने पहले भी इस बात का खंडन किया और आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ की यह कांग्रेस का झूठा प्रचार मात्र था । प्रेस वार्ता में लोकसभा संयोजक अजय गौड़, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, चरणसिंह तेवतिया, भाजपा वरिष्ठ नेता यशबीर डागर जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान, आभास अग्रवाल और रावत पाल के पंच उपस्थित रहे ।   

पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने कहा की आगामी 25 मई को हरियाणा प्रदेश में लोक सभा के चुनाव में जाट समाज भारी मात्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट करेगा। जाट समाज हमेशा देश की रक्षा, अन्न पैदा करने में अग्रणी रहा है। जाट समाज अच्छे से जानता है  जितनी तरक़्क़ी मोदी जी और भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई, ऐसी कभी नहीं हुई । 55 साल के कांग्रेस के कार्यकाल में  जाट समाज सबसे ज्यादा प्रभावित रहा और दुखी और परेशान रहा । 

कांग्रेस के शासनकाल में किस प्रकार से किसानों की जमीन को औने पौने दामों पर अधिग्रहण किया जाता था  और कांग्रेस के राज में किस प्रकार से किसानों को तीन-तीन, पांच और 10 रुपए के चेक फसल खराब होने के मुआवजे के रूप में दिए जाते थे, उसको किसान आज तक नहीं भुला है । भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना के माध्यम से पूरा मुआवजा देने का काम किया । किसानों के लिए अनेकों योजना लाकर उनको सशक्त बनने का काम भाजपा की सरकार ने किया है ।  

जहां तक नौकरियों का सवाल है कांग्रेस के समय में हरियाणा प्रदेश में नौकरियों के नाम पर मंडी लगती थी, नौकरियों की खरीद होती थी ।  जिसके पास पैसा होता था उसे नौकरी मिलती थी और जिसके पास पैसा नहीं होता था तो किसान अपनी जमीन और गहने बेचकर अपने बच्चों के लिए नौकरी खरीदनी पड़ती थी । 2014 से मनोहर लाल और नायब सरकार ने हरियाणा में पर्ची बंद कर योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया ।  भाजपा की देश और प्रदेश में सरकार बनने के बाद चाहे शिक्षा क्षेत्र की बात हो, मेडिकल क्षेत्र की बात हो, सड़कों के सौंदर्य करण की बात हो, गांवों के विकास की बात हो, भाजपा सरकार ने समान तरीके से प्रदेश का विकास किया और जन जन को मजबूत किया।  

भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर जी  फरीदाबाद से भारी वोटो से पुनः लोकसभा जीतेंगे और पुनः  देश की संसद में बड़े मंत्री के रूप में विराजमान होकर फरीदाबाद की जनता का काम करेंगे और यह मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूँ । कृष्णपाल गुर्जर  निरंतर लोगों के लिए काम करते हैं,  उनका समय एक-एक समय एक-एक मिनट अपने क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है । 

उन्होंने पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों में समान विकास करने का काम किया है ।  मेट्रो को पलवल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने योजना बनाई और उसे मुख्यमंत्री की जी के द्वारा उन्होंने उस योजना को अमली जमा पहनाया, जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी के ल;इए एक्सप्रेस वे बनने की बनाकर उसे पूर्ण किया,  उन्होंने मुंबई हाईवे जो वडोदरा होकर मुंबई जाता है उससे फरीदाबाद को जोड़ा ।  कृष्णपाल गुर्जर जी हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है ।

मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ऐसी पहली सरकार रही है जिन मुद्दों को लेकर हमने आवाज उठाई, उन सब कामों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है ।  क्षेत्र के विकास के लिए मैंने विधानसभा में जिन-जिन बातों को रखा मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने उन सब विकास कार्यों को पूर्ण करने में देर नहीं लगाई ।  185 करोड़ से रेनीवेल योजना जिसमें हथीन के 32 गांव आते हैं वहां जल पंहुचाने का काम किया ।  

कांग्रेस के राज में लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदना पड़ता था ।  मनोहर लाल जी की प्रदेश सरकार के कार्यकाल जितने विकास कार्य हुए उतने पिछले कई दशकों में भी नहीं हुए । कांग्रेस के लोग कहते थे ऐसा हो ही नहीं सकता कि यहां पर नहर का पानी पहुंच जाये, मनोहर लाल जी की सरकार ने इस असंभव कार्य को संभव करके दिखाया 70% इलाके में नहर के माध्यम से सिंचाई का पानी पहुंचाने का कार्य मनोहर लाल जी की सरकार के कार्यकाल में हुआ । 

मिशन जागृति की महिला शाखा ने शुरू किया इनर व्हील गोल्डन ब्यूटी पार्लर

 17 मई 2024 फरीदाबाद  मिशन जागृति महिला शाखा ने इनर व्हील गोल्डन ब्यूटी पार्लर शुरू किया जिसमें मुख्य सहयोग फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने किया । इनर व्हील की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गुप्ता ने कहा कि मिशन जागृति  के बल्लभगढ़ स्थित आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र में आज पार्लर की शुरुआत करी गई है जिसके माध्यम से महिलाओं बेटियों को और अधिक आत्मनिर्भर बनाया जाएगा मीनू गुप्ता ने बताया कि इस पार्लर में उन बेटियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो वास्तव में अपना करियर इस फील्ड में बनाना चाहती हैं और प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

 इस अवसर  पर मीनू गुप्ता के साथ श्रीमती   उर्वशी मित्तल डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ने बताया कि मिशन जागृति महिला शाखा के इस केंद्र में हमने एक डिजाइनर कपड़ो की भी रॉब लगाई है जो कि काफी महंगे है और प्रसिद्ध व्यक्तियों के द्वारा ही चुने गए है इनरवेल क्लब की तरफ से एक छोटी सी पहल करी गई है विंटेज वस्त्रालय इसमें से कोई भी कपड़े खरीदते  है तो वो आपका डोनेशन होगा जिससे गरीब बीमार लोगो की मददत की जाएगी।  मिशन जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष लता सिंगला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभा सोलंकी , उपाध्यक्ष गीता शर्मा , सचिव पिस्ता चौधरी के साथ शालिनी    , उपस्थित रहे । फरीदाबाद  मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष रवींद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने महिला शाखा  को बधाई दी और इन्नर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीनू गुप्ता का भी आभार जताया

पलवल के फुलवाडी गांव में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत

faridabad-congress-loksabha-candidate-welcome

फरीदाबाद। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार यह लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि संविधान व देश को बचाने की भी है। क्योंकि गरीब, दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा संविधान को बदलने की बात कह रही है। ऐसे में इन जमलेबाज भाजपाईयों से अपने आपको बचाने का सही वक्त आ गया है, क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडी ताकत होती है, इसलिए अपनी वोट की ताकत का एहसास कराओ। 

महेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को पलवल के फुलवाडी में आयोजित एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र चांट, युवा कांग्रेंस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी सत्यभान गहलौत तथा युवा कांग्रेस हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मयंक चौधरी भी मुख्यरूप से मौजूद थे। 

जबकि रैली का संचालन आयोजक युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरेसिंह पोसवाल द्वारा किया गया। चुनावी सभा में हजारों लोगों की हाजरी ने इसे एक बडी रैली का रूप दे दिया जहां मंच पर इलाके की ओर से पगडी बांधकर अपने खुल समर्थन का ऐलान किया गया।

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान की एमएसपी, युवा के रोजगार व व्यापारी की सुरक्षा देने के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है। क्योंकि मोदी की गारंटी जनता के समक्ष जुम्ले साबित हुई हंै इसलिए यहां के लोगों को कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे, युवा महिला व बेरोजगारों के हितार्थ कार्य  किए हैं। 

रैली में भारी भीड से गदगद महेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि यहां के लोगों ने भाजपा को हराने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश और उत्साह को बढाते हुए एकजुट हो कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें जिससे कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा में भी कांग्रेस की सरकार बन सके।

वहीं पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा की अब इस अहंकारी भाजपा के अहंकार को खत्म करने का समय आ गया है, अगर हमने ऐसे लोगो को फिर से मौका दे दिया तो यह इलाका हमें बर्दास्त नही करेगा, इसलिए अब समय है कि सब एकजुट हो जाओ और जो अपने आप को कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप बनकर चुनाव लड़ो। 

वहीं रैली के आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष फिरेसिंह पोसवाल ने लोगों से दोनों हाथ उठवाकर आश्वासन दिया कि इस बार पलवल की जनता भारी बहुमत से महेन्द्र प्रताप सिंह को जिताएगी क्योंकि आज के हालातों में बाबू महेन्द्र प्रताप सिंह की जीत जरूरी है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर, कर्नल डॉ. राजेन्द्र रावत, जगबीर प्रधान, हेमराज बाबूजी, राजकुमार, अजब सिंह, नत्थू, बिक्रम, बीरसिंह पूर्व सरपंच, राहुल सरपंच, देशराज पूर्व सरपंच सूरजमल पूर्व सरपंच, महावीर बोहरे जी, उददी, डॉ. राजेन्द्र, हरिचंद, शिवराज सरपंच रीबड, सविता चौधरी, महेश सरपंच काशीपुर, पप्पू असावटा, बेदी पार्षद कुशलीपुर, चरतरात सूबेदार, भरत सरपंच, राकेश नागर लोहागढ, दिनेश रायदास्का, सोनू बिलोचपुर आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

भगवान् परशुराम जन्मोत्सव पूरी तरह से गैर-राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक होगा - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

पानीपत | जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद शुक्रवार को  पानीपत वासियों को जन्मोत्सव का चूल्हा न्यौत देने पहुँचे। इस मौक़े पर जयहिंद ने  पानीपत की संजय कॉलोनी में  भगवान् परशुराम जन्मोत्सव के असवर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और यहाँ पहुचें सभी भक्तों का चूल्हा न्योता है| परिवार सहित 19 को पहरावर जरुर पहुंचे | 

देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और  पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) को जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया और समाज के हक की आवाज उठाते है उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा |

जयहिंद ने कहा 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।  

जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | साथ ही स्टेज पर नेताओं को नहीं 36 बिरादरी के उन योद्धाओं को स्थान और सम्मान मिलेगा जिन्होंने समाज के हक़ की लड़ाई के लिए फरसा उठाया | उस लड़ाई में तन -मन धन से साथ दिया | भ्रष्ट , बेईमान और झूठे लोग इस कार्यक्रम में न आये |

जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे | प्रदेश ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों से भी परशुराम भक्त इस जन्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि जन्मोत्सव में लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान के लड़ाई वे लड़ेंगे । देवी -देवताओं के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे। 

पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर  जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | 19 मई को पहरावर में  पूरे राज्य  से 36 बिरादरी का भाईचारा आये, अपनी समस्या साथ लाए और भगवान परशुराम का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें ।  उनकी समस्याओं की लड़ाई वे लड़ेंगे | इस मौके पर ब्राहमण समाज के प्रधान राम रत्तन शर्मा, बलराम, सोएब आलम सहित कई गणमान्य मोजूद रहे

नागरिकों द्वारा मिली चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 2246 शिकायतें : विक्रम सिंह

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 17 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर लोक सभा चुनाव के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर सी विजिल ऐप की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव  आयोग द्वारा सी विजिल नाम से एक सॉफ्टवेयर निकाला गया है। 

जिसमे मतदाता चुनाव क्रियान्वयन से जुड़ी हुई शिकायतों को ऐप पर फोटो अपलोड करके आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर दर्ज करवा सकते है। वहीं प्रशासन द्वारा सी विजिल एप पर अपलोड शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रही एफएसटी-एसएसटी की टीम द्वारा समय बध जल्द से जल्द निपटारा किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि सी विजिल एप आनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारियों और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर उड़नदस्तों से जोड़ता है। जहां आम लोकसभा चुनाव-2024 को ऐप की मदद से नागरिक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में व्यक्तिगत न जाकर राजनीतिक प्रचार प्रसार से जुड़ी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।

सी विजिल के एमसीसी उल्लंघनों को चिह्नित करने के लिए "लोगों के हाथों में एक प्रभावी उपकरण"

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सी विजिल एप पर अपलोड की गई शिकायतों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और राजनीतिक दलों की शिकायतें भी शामिल हैं।

बता दें कि आम लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा होने के बाद से सी विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर अपलोड हुई 2246 शिकायतें मिली हैं। जिनमें से 75 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सी विजिल एप पर अपलोड अधिकांश शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान कर दिया गया।

जिला फरीदाबाद में 6 विधानसभा से सी विजिल एप पर अपलोड  शिकायते:-

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में 6 विधानसभा से सी विजिल एप पर अपलोड की गई शिकायतों में बड़खल विधान सभा क्षेत्र से 369 शिकायते दर्ज की गई है। जिनमें 88 प्रतिशत सटीकता से निपटा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र से 1106 शिकायते दर्ज करवाई गई, फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र से 256 और फरीदाबाद एनआईटी से 136 शिकायतें मिली। 

वहीं पृथला विधानसभा क्षेत्र में 343 व तिगाँव विधान सभा क्षेत्र में 36 शिकायते दर्ज करवाई गई । जिनमें से अधिकतर शिकायतों का समयबद्ध सीमा पर ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर समाधान करके अपलोड किया गया है।