Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

नागरिकों को ग्रीष्म लहर से बचाव के लिए संबंधित विभाग उठाए उचित कदम : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 24 अप्रैल। डीसी विक्रम सिंह ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते आमजन को हीट-वेव से बचाने के लिए विभिन्न विभागों को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेशानुसार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंस के बाद आयोजित बैठक में डीसी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे हीट वेव से बचाव के लिए अपनी-अपनी एडवाइजरी जारी करें।

उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नागरिकों को गर्मी से बचाव के लिए संबंधित विभागों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में डीसी विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, रोजगार विभाग, रोडवेज विभाग, शिक्षा विभाग, वन मंडल, पंचायती विभाग व पर्यटन आदि प्रमुख विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों को हीट-वेव से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 

डीसी ने श्रम विभाग के निर्देश दिए हैं कि उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए कार्य के दौरान विश्राम के लिए उचित जगह निर्धारित करवाएं और उनके लिए पेयजल का पर्याप्त प्रबंध हो। इसके साथ ही श्रमिकों को हीट वेव से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।

डीसी ने कहा कि आगामी 25 मई को जिला में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स के वेटिंग एरिया सहित पीने के पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर दो वालंटियर की ड्यूटी भी लगाई जाए। इसके साथ साथ सभी पोलिंग पार्टी को एक मेडिकल किट्स भी उपलब्ध कराई जाए जिसमे ओआरएस घोल के पैकेट पर्याप्त मात्रा में हो। डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल का प्रबंध करें ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न बने। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ नागरिकों को हीट वेव से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से डीसी ने शिक्षा विभाग भी निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों को गर्मी से बचाव के बचाव के बारे में जागरूक करें। 

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्विस कार्य को लेकर जिस भी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रोकी जाए वहां के नागरिकों को उचित माध्यम से इसकी सूचना भी दें।  उन्होंने अन्य संबंधित विभागों को भी अपने-अपने विभाग से संबंधित आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि नागरिक हीट वेव से बच सकें।

बैठक में डीआरओ विजेंद्र राणा, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मंजू श्योराण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव का भी तोडा था अहंकार- विजय प्रताप सिंह

 

फरीदाबाद  : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर शहर भर में आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की ओर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की शरण में जाने वाले के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। 

विजय प्रताप ने एनआईटी 2 बी ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ओर मंदिर से निकली झांकियों में हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा विजय प्रताप सिंह ने एनआईटी 2 स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में आयोजित चौकी में भाग लिया और एनआईटी 1 स्थित एफ ब्लॉक मंदिर में हनुमान जी की चौकी में भाग लेकर आशीर्वाद लिया।                                    


विजय प्रताप ने  कहा कि संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध भगवान हनुमान  सबसे लोकप्रिय अवतार हैं। भगवान शिव के वरदान की वजह से उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाता है।  हनुमान जी बल, बुद्धि, युक्ति, ज्ञान में सबसे अव्वल थे। हनुमान जी ने कई राक्षषों का वध कर उनके आतंक से कई ग्राम वासियों को भय मुक्त किया। भगवान सूर्यदेव का अहंकार तोडऩे के लिए उन्होंने फल समझकर उनको अपने अपने पेट में धारण कर लिया और भगवान शिव के आग्रह करने पर सूर्यदेव को मुक्त किया। . उनको सभी देवी देवताओं से अनेक वरदान प्राप्त थे जिससे वो जग कल्याण में भगवान राम की सहायता करने में सक्षम हो पाए। आज भी हनुमान जी महाराज की पूजन का विशेष महत्व है। शुभ मुहूर्त में भगवान का स्मरण करने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में धूमधाम से मनाई गयी हनुमान जयंती

Shri-Siddhadata-Ashram-Faridabad

फरीदाबाद। भगवान श्रीराम ने कहा कि हनुमान तुम मुझे लक्ष्मण से भी अधिक प्रिय हो। क्योंकि तुम सेवा करते हो। सेवा करने वाले भगवान को अति प्रिय होते हैं। यह बात जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भक्तों के बीच कही। वह हनुमान जयंती पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने लक्ष्मण को कहा कि तुमने मुझे अपना पूरा जीवन दिया, लेकिन हनुमान अभी नया है। इसे मैं इसलिए ज्यादा प्यार करता हूं। इसके साथ साथ वह सेवा को ही सबकुछ मानता है, इसलिए वह परम बड़भागी है। श्रीराम ने कहा कि सेवा करने में जो अधिकार चाहता है वह मोहित हो जाता है और सेवा के असली अर्थ को भूल जाता है। इसलिए सेवा करने वाले को कभी भी अधिकार, पद की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवक के मन में मान सम्मान प्रतिष्ठा और सुख की चाहना अपराध है। उन्होंने हनुमान को सेवा और भक्ति का पर्याय बताया।

उन्होंने सभी के लिए हनुमान जी से बल, बुद्धि और कृपा की प्रार्थना की। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि हनुमान वास्तव में गुरु हैं। उन्हें गोस्वामी तुलसीदास गुरु बताते हैं और गुरु के रूप में ही अपनी कृपा करने के लिए कहते हैं। इसलिए जब भी हम बात करते हैं, तब हनुमानजी को गुरु के रूप में ही मानते हैं। इससे पहले स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने वीर हनुमान की मूर्ति का भव्य अभिषेक किया और हजारों लोगों को आशीर्वाद एवं प्रसाद भी प्रदान किया।

इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश लेकर शोभायात्रा में भागीदारी की, वहीं सैकड़ों कार्यकर्ता धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। जिसमें एक विशाल बग्गी में हनुमानजी मूर्त रूप में बैठे हुए थे। इस आयोजन में श्री सिद्धदाता आश्रम संचालन समिति, विभिन्न सेवा समितियों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ब्रह्मचर्य जीवन अपना कर ही हनुमान जी जैसा भक्त बन सकते हैं - जयहिंद

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर रोहतक में  अलग -अलग जगह आयोजित समारोह में शिरकत की | इस मौके पर नवीन जयहिंद और उनके साथियों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद गृहण किया | नवीन जयहिंद ने हिसार बाईपास चौक मार्किट एसोसिएशन,रूपया चौक, गांव सांपला,मोखरा गावं, सुनारियां गाँव  सहित कई गावों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत  की |

जयहिंद ने बजरंग बलि जी से प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना के लिए आशीर्वाद माँगा | साथ ही कामना की जैसा धैर्य और शक्ति हनुमान जी में है उनके कुछ अंश प्रदेश के युवाओं में भी हो ताकि वे नशे और अपराध से बचे रहे | 

जैसा अनुशासित जीवन और भगवान श्री राम के प्रति बजरंग बलि जी की निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए | ब्रह्मचर्य  जीवन को अपना कर ही हनुमान जी जैसी भक्ति कर सकते है | हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदैव प्रदेश की जनता पर रहे और प्रदेश फलता -फूलता रहे |

नवीन जयहिंद ने इस मौके पर मौजूद बुजुर्गों से भी आशीर्वाद लिया और बच्चों में भी नवीन जयहिंद को देख कर काफी उत्साह दिखा | बच्चों ने जयहिंद के साथ फोटो खिंचवाने शुरू कर दिया | बुजुर्गों ने भी नवीन जयहिंद को पगड़ी पहना सम्मानित किया |

इस में बॉक्स --

इस मौके पर नवीन जयहिंद ने मौजद सभी भक्तो को रविवार 19 मई को पहरावर में आयोजित 121 फीट भगवान परशुराम  मंदिर मूर्ति निर्माण और परशुराम जन्मोत्सव का न्योता दिया | इस दिन पहरावर में 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जायेगा |

फरीदाबाद लोकसभा सीट के इनेलो उम्मीदवार सुनील तेवतिया ने बनाई चुनावी रणनीति

 
फरीदाबाद, 23 अप्रैल। इनेलो से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जिला इनेलो ने सुनील तेवतिया का सैक्टर-3 स्थित उनके निवास राजा नाहर सिंह पैलेस पर जाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर इनेलो की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, युवा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के प्रमुख उपस्थित थे। 

इसके बाद एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव लडऩे की आगामी रणनीति पर विचार किया गया। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि दोनों जिलों में इनेलो चट्टान की तरह मजबूत खड़ी है और उसका कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाकर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला ने यह सिद्ध कर दिया है कि जो उनके लिए थोड़ा भी संघर्ष करता है इनेलो उसको आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सुनील तेवतिया एक युवा है, शिक्षित है और बड़े परिवार से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि हमेशा ही इस परिवार ने इस क्षेत्र में हर समाज के लिए काम किया है और हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे है। 

इनेलो के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया ने कहा कि चुनाव को सही तरीके से लड़ा जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां उनके क्षेत्र में लगाई जाएगी। जल्द ही जन-जन के बीच में जाने का प्रोग्राम भी तय कर दिया जाएगा।

महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि आज देश का हर वर्ग इस भाजपा सरकार से परेशान है और न ही रोजगार है और महंगाई इस कदर बढ़ रही है, जिससे दो जून की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो एक बड़ा परिवार है और इनके नेता जन-जन के बीच में जाएगें पार्टी के घोषणा पत्र और जनहित के मुद्दों को लेकर लोगों से वोट देने की अपील करेगें। 

इस मौके पर सुनील तेवतिया ने अपने पिता राजा राजकुमार तेवतिया सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीवाद लेते हुए कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाऐं तो सफलता स्वयं मिलती है। उन्होंने कहा कि इनेलो उनका परिवार है और जो जिम्मेदारी विधायक अभय सिंह चौटाला ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार के रूप में दी है। वह उस पर खरा उतरेगें।

इस अवसर पर सुरेश मोर, सुरेश वर्मा, बोधराज रावत, जीत सिंह डागर, सतबीर चाहर, पोरस डागर, एनआईटी हल्का अध्यक्ष स. कुलदीप सिंह, जितेन्द्र नरवत खेड़ी, उपेन्द्र नागर, दयानंद राठी, राजबीर दहिया, फतेह सिंह राठी, महेन्द्र सांगवान, महेन्द्र, गौतम तेवतिया, सुशील शर्मा, राजेश मलिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन करना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य : विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 23 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग सही करी है, तो निश्चित तौर पर सफल मतदान प्रक्रिया होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव-2024 प्रक्रिया से जुड़े सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रजाइडिंग ऑफिसर को ट्रेनिंग में सफल चुनाव संचालन के लिए टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव पर्व को फेयर एण्ड फ्री करवाने के लिए अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया में लगाए गए अधिकारियों के स्वयं के वोट डालने के लिए फार्म 12 और 12 ए भी भरवाए गए हैं। ताकि वे चुनाव में ड्यूटी के साथ साथ मतदान करने के भागीदार बन सकें। 

जिला  निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज मंगलवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोक सभा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रजाइडिंग ऑफिसर को लोक सभा पर्व  चुनाव-2024 के सफल चुनाव संचालन के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न ऑफिसर्स को टिप्स दे रहे थे।  

बाक्स:-ज़िला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में पोलिंग पार्टियो में शामिल कोई भी अधिकारी ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर रहा अथवा चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए किसी भी प्रकार की सिफारिश करवाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134ए व भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया एनआईसी हरियाणा द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाती है। जिला में आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

वहीं आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला के छ: विधानसभा क्षेत्रों में सभी पोलिंग बूथ के अलावा रिजर्व में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।बॉक्स ज़िला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगाए गए वे अधिकारी जो कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के हैं तथा अन्य लोक सभा क्षेत्रों में मतदाता हैं, ऐसे मतदाताओं के लिए फार्म 12 व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलावा अन्य लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं के लिए फार्म 12 भरना अनिवार्य है। ताकि वे भी चुनाव पर्व में मतदान के भागीदार बन सकें। 

बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आरओ, एआरओ, सेक्टर ऑफिसर्स, बूथ प्रजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रजाइडिंग ऑफिसर को रैंडमली प्रथम चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया कवरेज के लिए मतदान केन्द्रों पर आने मीडिया पर्सन से बात करके भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मीडिया कवरेज मतदान केंद्रों पर लगी हुई लाइनों की ही करवाए। मोबाइल लेकर मतदान केन्द्रों के भीतर कोई भी व्यक्ति नहीं जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल कराकर ईवीएम को क्लीयर करके क्लोज जरूर करें। मतदान दौरान हर दो-दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की जानकारी सेक्टर ऑफिसर्स के जरिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्र पर प्रजाइडिंग ऑफिसर द्वारा भरे जाने वाले फार्मों के साथ साथ समय पर भरना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा जिला फरीदाबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 1570 बूथ बनाए गए हैं। इनमें पृथला विधानसभा क्षेत्र में 218, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में 270, बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 289, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 236,फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 228 और तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान और डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित करते हुए कहा कि Assistant Returning Officer /सहायक वापसी अधिकारी को लोक सभा चुनाव में किस प्रकार काम करना, चुनाव की तैयारियों में कैसे सहायता करना, मतदान केंद्रों की जांच किस तरह से करनी है, बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

वहीं Sector Officer/ सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों की निगरानी करना, मतदान अधिकारियों की तैयारियों के संगठित करना, मतदान प्रक्रिया की स्मूथ प्रचलन सुनिश्चित करने बारे में बारीकी से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।                         

उन्होंने Presiding Officer / प्रैजाइडिंग अधिकारी को मतदान केंद्र पर सामान्य निगरानी में बिजली, पेयजल, रैम्प सहित निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अन्य मूलभूत सुविधाओं की चेकिंग करना, मतदान प्रक्रिया का प्रबंधन करना, चुनाव अधिकारियों की गणना और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रबंध करने बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं Assistant Presiding Officer /सहायक प्रैजाइडिंग अधिकारी द्वारा प्रैजाइडिंग अधिकारी के साथ सहायता करना, मतदान प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना, मतदान केंद्र की सुरक्षा और क्रियान्वयन में सहायता करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

आगामी 25 अप्रैल को लगेगा सरकारी योजनाओं का मेगा सर्विस कैम्प : सुकिर्ती गोयल

CJM-SUKIRTI-GOYAL-FARIDABAD

फरीदाबाद, 23 अप्रैल। जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री संदीप गर्ग के निर्देशानुसार नालसा द्वारा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवाएं योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के श्रमिक कार्य स्थलों व बस्तियों में पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने यह  जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 में आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे शहर के औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिकों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभारी क्रियान्वयन, विधिक सेवा योजना सहित सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे।

सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि सरकारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभाग से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा।    

उन्होंने आगे बताया  कि गरीबी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी  योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं स्वरोजगार के लिए सरकार के अनेक ऋण संबंधी योजनाएं और परियोजनाएं हैं, जिनका लाभ उठाना चाहिए। 

पैरा-लीगल वालंटियर्स शहर के श्रमिक बस्तियों व जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इनमें वे अधिक व्यक्तियों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं, विधिक सेवा योजना सहित सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

यह विभाग होंगे भागीदार:-

सीजेएम श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि शिक्षा, जेल, बाल कल्याण, समाज कल्याण, लीड बैंक, जिला बाल संरक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, रोजगार, हैफेड, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा मेघा कैम्प में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

अनाज मंडी में बाकी अनाज का जल्द उठान कर करें भुगतान : DC नेहा सिंह

DC-NEHA-SINGH-PALWAL-DIPRO

पलवल, 22 अप्रैल। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न अनाज मंडियों व फसल खरीद केंद्रों में 20 अप्रैल रात्रि तक कुल 192150.6 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इनमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 187453.6 मीट्रिक टन गेहूं को खरीद लिया गया है और इसमें ासे 51502.8 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 32660.2 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 77663.2 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयरहाउसिंग द्वारा 77130.2 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। खरीद किए गए गेहूं में से 51502.8 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है और 135950.8 मीट्रिक टन गेहूं उठान के लिए मंडियों में बाकी है, जिनका जल्द उठान करने के लिए आदेश दिए गए हैं।

INLD ने सुनील तेवतिया को बनाया फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी

Faridabad-Loksabha-candidate-from-INLD-Sunil-Teotia

बल्लभगढ़ की रियासत के अमर शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज व उनके प्रपौत्र सुनील तेवतिया को आज इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है चंडीगढ़ में घोषित उम्मीदवारों की सूची में जैसे ही सुनील तेवतिया का नाम आया वैसे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और इनलो समर्थक उनके निवास सेक्टर 3 राजा नाहर सिंह पैलेस पर एकत्रित होकर उनके परिवार को बधाई देने पहुंचे  तेवतिया चंडीगढ़ से चलकर फरीदाबाद की और प्रस्थान कर रहे हैं 

तेवतिया का जन्म 31 अक्टूबर 1974 में हुआ था तेवतिया गांव सिही के निवासी हैं उनके पिता राजकुमार तेवतिया और  इनेलो के साथ जुड़े रहे और सन 1991 में उन्होंने बल्लभगढ़ से विधानसभा का चुनाव भी इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर लड़ा सुनील तेवतिया शुरू से ही राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के चलते राजनीति में भाग लेते थे और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत अग्रवाल कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव से की थी बाद में वह युवा कांग्रेस से जुड़े पिछले  साल पहले वह इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़ गए फिर अपने घर वापसी लौट आए सुनील तेवतिया एक ग्रेजुएट हैं उनके चाचा रामकुमार तेवतिया भी नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं सुनील तेवतिया भी पहले नगर निगम के चुनाव लड़ चुके हैं 

तेवतिया ने आज इंडियन नेशनल लोकदल का टिकट मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि वह जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और लोगों से चौधरी देवीलाल चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री की विचारधाराओं और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे उन्होंने कहा  कि आज जो बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों को मिल रही है वह चौधरी देवीलाल ने शुरू की थी आज बुजुर्ग उससे अपना पालन पोषण कर रहे हैं 

उन्होंने कहा कि आज जहां देश में महंगाई का आलम है युवा बेरोजगार हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे उन्होंने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला ने जो उन पर विश्वास किया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं कल जिला इनेलो एक मीटिंग होगी जिसमें इन पार्टी के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष देवेंद्र  चौहान देवेंद्र तेवतिया कार्यकारी अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू युवा जिला अध्यक्ष व सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे आगे की योजनाओं को तैयार किया जाएगा इसके बाद सभी विधानसभाओं में पार्टी पदाधिकारी के साथ जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे

पारदर्शिता व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोकसभा चुनाव को सफल बनाए अधिकारी : विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 22 अप्रैल। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सही प्रशिक्षण लेने के उपरांत कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कमी की गुंजाइश बहुत ही कम होती है। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार  लोक सभा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रजाइडिंग ऑफिसर को लोक सभा पर्व  चुनाव-2024 के सफल चुनाव संचालन के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न ऑफिसर्स को टिप्स देते हुए यह बात कही। 

वहीं प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता कि हिदायतों के अनुसार चुनाव पर्व प्रणाली से जुड़े अधिकारियों के स्वयं के चुनाव पर्व में मतदान करने के लिए फार्म-12 और 12ए भी भरवाए गए हैं। ताकि वे चुनाव पर्व में मतदान के भागीदार बन सकें।

लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव पर्व को फेयर एण्ड फ्री करवाने के लिए अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आरओ लेवल के अधिकारियों को मॉर्निंग और इवनिंग सत्र में चार दिवसीय रैंडमली प्रथम चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सबसे मतदान केन्द्रों में उम्मीदवारों के पोलिंग एजेन्टो की मौजूदगी में मॉक पोल करवाकर इवीएम को क्लीयर करके क्लोज जरूर करें। मतदान दौरान हर दो दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की जानकारी सेक्टर आफिसर्स के जरिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मीडिया कवरेज मतदान केन्द्रों बाहर ही करवाई जाएं। 

मतदान केन्द्रों के भीतर मीडिया कवरेज कवरेज पर आयोग की हिदायतों के पूर्णत पाबंदी सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों के भीतर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर अन्दर नहीं जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यशाला में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को संगठित करना, चुनाव तंत्र की निगरानी करना, मतदान केंद्रों का निर्माण और प्रबंधन करना सहित तमाम चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।

लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगाए गए वे अधिकारी जो कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के हैं तथा अन्य लोक सभा क्षेत्रों में मतदाता हैं, ऐसे मतदाताओं के लिए फार्म 12 व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलावा अन्य लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं के लिए फार्म 12 भरना अनिवार्य है।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान और डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित करते हुए कहा कि Assistant Returning Officer /सहायक वापसी अधिकारी को लोक सभा चुनाव में किस प्रकार काम करना, चुनाव की तैयारियों में कैसे सहायता करना, मतदान केंद्रों की जांच किस तरह से करनी है, बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

वहीं Sector Officer/ सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों की निगरानी करना, मतदान अधिकारियों की तैयारियों के संगठित करना, मतदान प्रक्रिया की स्मूथ प्रचलन सुनिश्चित करने बारे में बारीकी से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।

उन्होंने Presiding Officer / प्रैजाइडिंग अधिकारी को मतदान केंद्र पर सामान्य निगरानी में बिजली, पेयजल, रैम्प सहित निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अन्य मूलभूत सुविधाओं की चेकिंग करना, मतदान प्रक्रिया का प्रबंधन करना, चुनाव अधिकारियों की गणना और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रबंध करने बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं Assistant Presiding Officer /सहायक प्रैजाइडिंग अधिकारी द्वारा प्रैजाइडिंग अधिकारी के साथ सहायता करना, मतदान प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना, मतदान केंद्र की सुरक्षा और क्रियान्वयन में सहायता करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया कि Returning Officer /रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान के सभी प्रक्रियाओं का प्रबंधन करना होता है, जिसमें मतदाताओं की सूची का तैयारी, वोटिंग मशीनों का प्रबंधन और नतीजों का घोषणा शामिल होता है। वहीं Assistant Returning Officer /सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पूरा सहयोग/ समर्थन करना हैं, उन्हें अपने कार्यों का सही तरीके से पूरी मदद करनी हैं। 

इसके अलावा Sector Officer/ सेक्टर अधिकारी को मतदान केंद्र के अलग अलग  विभागों का तमाम  प्रबंधन करना होता है, जिसमें उम्मीदवारों  के पंजीकरण, मतदान केंद्रों की तैयारी और सुरक्षा शामिल है। प्रशिक्षण कार्यशाला में Presiding Officer मतदान केंद्र के प्रैजाइडिंग अधिकारी को मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन कैसे करना होता है। Assistant Presiding Officer/सहायक प्रैजाइडिंग  अधिकारी को पूरी निष्ठा के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर  मदद करने और मतदान केंद्र पर सभी तकनीकी और व्यवस्थात्मक काम करना हैं।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने प्रशिक्षण के दौरान  मार्क-पोल मतदान विधि के लिए EVM /इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, VVPAT/ वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल, CU /कंट्रोल यूनिट, और BU/बैलेट यूनिट के बेहतर क्रियान्वयन और सेटिंग की पूरी बारीकी से विस्तृत  जानकारी दी गई।