अप्रैल 2025, फरीदाबाद
समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और रचनात्मक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन जागृति द्वारा "Mission Jagriti Women's Council" का गठन किया गया। यह परिषद अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक सक्रिय रूप से कार्य करेगी और समाज में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता के लिए कार्यरत रहेगी।
श्रीमती भावना चौधरी को महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनिर्मित ज़िला महिला टीम प्रधान भावना चौधरीं कहा, "यह विंग हर उस महिला के लिए एक मंच बनेगी जो समाज के लिए कुछ सकारात्मक करना चाहती है। हम मिलकर एक सशक्त और संवेदनशील समाज की दिशा में कार्य करेंगे।"
महिला परिषद की कार्यकारिणी में श्रीमती गीता शर्मा (सीनियर उपाध्यक्ष), श्रीमती कुसुम सिंह (उपाध्यक्ष), श्रीमती कविता चौधरी (कोषाध्यक्ष), श्रीमती पुष्पलता (महासचिव) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया सचिव और महासचिव का पद फिलहाल रिक्त है, जिन्हें जल्द ही नियुक्त किया जाएगा।
कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती ममता राघव, अनीता माहेश्वरी, पूजा, किरन सचदेवा पिस्ता चौधरी, नीतू मलिक, मोनिका अरोड़ा, रेनू शर्मा, पूजा शर्मा और अरुणा चौधरी को शामिल किया गया है। सलाहकार मंडल में श्रीमती संतोष अरोड़ा, श्रीमती प्रभा सोलंकी एवं कला व शिल्प की प्रमुख समन्वयक के रूप में श्रीमती लता सिंघला सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
प्रवेश मलिक, संस्थापक – मिशन जागृति ने कहा, "समाज की रचना में महिलाओं का योगदान सबसे बड़ा है। महिला विंग का गठन संगठन को और अधिक मजबूत व प्रभावशाली बनाएगा।"
विवेक गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष – मिशन जागृति नेशनल टीम ने कहा, "महिलाएं परिवर्तन की वाहक होती हैं। उनके आने से संगठन में नई सोच, संवेदनशीलता और ऊर्जा का संचार होगा।"
शिवानंद राय, अध्यक्ष – मिशन जागृति यूथ क्लब ने कहा, "यूथ और महिला दोनों विंग मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। यह संगठन की एकता और शक्ति का प्रतीक है।"
इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे जिनमें श्री भरत ग्रोवर, दिनेश राघव, अशोक भाटेजा, महेश आर्य, रविंदर मलिक, यूथ क्लब सचिव श्री साहिल भाटिया, मनोज चौधरी, राजकुमार त्यागी, गोपाल गोयल एवं प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने महिला विंग के गठन को संगठन के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम बताया
Post A Comment:
0 comments: