Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कर्मचारियों की मांगों का समाधान न हुआ तो 20 अप्रैल को होगा विशाल प्रदर्शन : नरेश शास्त्री

Municipal-Employees-Union-State-President-Naresh-Kumar-Shastri
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Municipal-Employees-Union-State-President-Naresh-Kumar-Shastri

फरीदाबाद, 8 अप्रैल - डॉ भीमरावअंबेडकर की 134 वीं जयंती पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा 15 अप्रैल को नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय संविधान और बाबा साहब के सपनों का भारत विषय पर करेगा विचार गोष्ठी का आयोजन करेगा इसके अतिरिक्त 14 अप्रैल को प्रातः9 बजे भारी संख्या में एकत्रित होकर बाबा साहब की अंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर भी माल्या अर्पण  करेगा।

प्रेस को यह जानकारी नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने देते हुए बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आंदोलन के तहत 11 अप्रैल को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों कि, की गई  छटनी के विरोध में भी सेक्टर 12 स्थित उपायुक्त कार्यालय पर किये जाने वाले प्रदर्शन व उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। 

आज नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की जिला कार्यकारणी  की एक बैठक जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत की अध्यक्षता में तथा जिला सचिव अनिल चंडालिया के संचालन में आयोजित कर उक्त सभी निर्णय लिए गए हैं। 

बैठक में नपा कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य ऑडिटर परश राम अधाना, राज्य सचिव व सीवर मैन यूनियन के प्रधान अनूप चंडालिया, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहेर के अलावा संघ की अन्य इकाइयों के भी प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व संघ के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को 58 वर्ष की उम्र तक नौकरी करने की गारंटी देकर छटनी कर नौकरी छीनने का काम किया है, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इसका विरोध करता है, और छटनी किए गए कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से ड्यूटी पर वापस लेने की मांग करता है। 

उन्होंने कहा कि यदि 11 अप्रैल के प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को डयूटी पर वापस नहीं लिया  तो सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के सभी पक्के, कच्चे व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के आवास पर 20 अप्रैल को विशाल प्रदर्शन करेंगे।

आज की जिला कार्यकारिणी की बैठक में अन्य के अलावा वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी चरण शर्मा सचिन राम रतन कर्दम बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन ड्राइवर यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेंद्र कुरिया संघ के वरिष्ठ उप प्रधान रघुवीर चौटाला सैनिटेशन स्टाफ यूनियन के प्रधान शिवकुमार व देवी सिंह कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार महिला नेता शकुंतला व ललिता देवी वरिष्ठ नेता प्रेमपाल सीवर मैन यूनियन के वरिष्ठ नेता कुंवरपाल पाल गज की वीर कुंवर पाल आदिवासी शहीद दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: