इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से श्रीनंद ढकोलिया, गुरूचरण खाण्डिय़ा, महेन्द्र कुडिय़ा, जितेन्द्र छाबड़ा, राजवीर चिण्डालिया, नरेश भगवाना, चाचा प्रेमपाल, हरी सिंह खाण्डिय़ा, रघुबीर चौटाला, दान सिंह, बल्लू चिण्डालिया, महिला नेता ललिता, शकुन्तला सहित अन्य कर्मचारी नेता शामिल रहे।
ज्ञापन के संदर्भ में प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने मेयर साहिबा को बताया कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र की आबादी काफी बढ़ गई है और निगम क्षेत्र में 24 गांवों को भी सम्मिलित किया गया है। नगर निगम में कच्चे व पक्के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 2980 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं तथा नये दो हजार सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 2000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सकें।
बालगुहेर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक टै्रक्टर और चार कर्मचारी होने चाहिए जिससे की वार्ड के प्रत्येक खत्ते से कूड़ा सही समय पर उठ सकें। उन्होंने सफाई के संसाधन जैसे जेसीबी, हाईवा ट्रक, झाडू, कोल्ची, डण्डे, कस्सी, कूड़े उठाने के लिए ई-रिक्शे, हाथ रेहड़ी दिलवाने की मांग की, ताकि सफाई व्यवस्था इन्दौर के तर्ज पर हो सकें। साथ ही प्रधान बलवीर बालगुहेर ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फैंके बल्कि नगर निगम की गाडिय़ों में डाले ताकि शहर सुन्दर और स्वच्छ बन सकें।
साथ ही नगर निगम में समायोजित किए गए 24 गांवों के 58 कर्मचारियों का बकाया एक वर्ष का वेतन दिलाने की भी मांग मेयर साहिब से की।
सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस सभी समस्याओं को लेकर जल्द निगमायुक्त के साथ एक बैठक कर समस्याओं का निपटान करेगी और सभी सफाई कर्मचारियों को अपनी ओर से कहा कि आप सभी अपनी मेहनत व लगन से शहर की सफाई व्यवस्था में को सुदृढ़ बनाने में सहयोग दें।
इस मौके पर अन्य के अलावा राजेश कामां, विजयपाल चिण्डालिया, विनोद उज्जीनवाल, विक्की हंस, नैन सिंह, महेन्द्र बाल्मीकि, धर्म सिंह मुल्ला, रविन्द्र टांक, राकेश मेंडवाल, अरूण शेरिया, सोनू मेंढवाल, जितेन्द्र बेनीवाल, अमित बोहत, विजय चिण्डालिया, संजय चिण्डालिया, दीपक राजपूत, विरेन्द्र टांक, दीपक बोहत, महिला नेता सत्तो देवी, कविता, गीता, राजवती सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: