Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोहना अनाज मंडी का दौरा कर ACS ने फसल खरीद की तैयारियों का लिया जायजा

Dr.-Amit-Agarwal-Commissioner-and-Secretary-Government-of-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Dr.-Amit-Agarwal-Commissioner-and-Secretary-Government-of-Haryana

फरीदाबाद 02 अप्रैल 2025। हरियाणा सरकार के आय़ुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल बुधवार सुबह मोहना अनाज मंडी के निरीक्षण दौरे पर रहे। उन्होंने गेहूं की आवक व खरीद प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन की ओर से की गई तैयारी परखी। इस दौरान किसान, आढ़ती व अन्य संबंधित हितधारकों से चर्चा कर सीधे फीडबैक लिया।

मोहना अनाज मंडी में किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्येय किसान के हितों का ध्यान रखना है। सीएम के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक आला अधिकारी को सीधे फीडबैक लेने व किसानों की फसल खरीद से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश की पालना में उनका निरीक्षण दौरा सुनिश्चित किया गया है। 

मौके पर किसानों ने भी बीते दस वर्षों में आए बदलावों पर चर्चा करते हुए सरकार के सार्थक प्रयासों पर बात की। सचिव ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी खामी के कारण किसान हित में बाधा न आए, यह हर हाल में सुनिश्चित करें। नियमानुसार फसल खरीद का भुगतान किसानों मिलना चाहिए।

डॉ अमित अग्रवाल ने किसानों के साथ सार्थक चर्चा करते हुए बीते दस वर्षों में किसान हित में किए गए पॉलिसी बदलावों पर बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में प्रदेश के किसानों को अधिक लाभ दिए जा रहे है। 

सरकार का एकमात्र उद्देश्य जनहित है। उन्होंने कहा कि किसान व कृषि कार्यों से जुड़े हितधारकों की समस्या व सुझाव पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने हितधारकों को आश्वस्त किया कि बीते वर्ष में आई किसी भी समस्या का इस बार दोहराव नहीं होगा। अधिकारी अपने स्तर पर फसल खरीद, उठान व भंडारण के अलावा मंडी में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।

समन्वय स्थापित कर फसल खरीद की सफलता का बनें उदाहरण

मंडी दौरे पर रहे सरकार के आय़ुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने सबसे पहले साफ-सफाई, खरीद के लिए लाए गेहूं की गुणवत्ता, बारदाने की उपलब्धता के साथ ही फसल आवक के भंडारण इंतजाम देखे। साथ ही फसल खरीद से जुड़े हितधारकों से उनकी समस्या व मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी हितधारकों से आह्वान करते हुए कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया को आपसी समन्वय से सफल बनाएं। 

प्रशासन व संबंधित एजेंसी के सहयोग से कार्य को निर्बाध जारी रखें। प्रयास करें कि प्रदेश फसल खरीद प्रक्रिया में सफलता का एक उदाहरण बने। चर्चा में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि फसल की आवक के बाद टेंडर के जरिए फसल उठान करने वाले निजी ट्रांसपोर्टर के कारण गोदाम में फसल पहुंचने में देरी होती है। फसल खरीद सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का जिम्मा आढ़ती एसोसिएशन ने अपने स्तर पर कराने की मांग रखी। सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले को स्पेशल केस के रूप में मुख्यालय पर रखेंगे।

इस दौरान सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित आढ़ती और किसान मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: