जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने शहर में चल रहे सफाई कार्यों का अवलोकन कर संबंधित विभागों द्वारा नालों तथा सीवर लाइनों की सफाई कराने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग को संबंधित नालों के रख रखाव व मानसून के आगमन से पहले नालों की पूर्ण रूप से सफाई करवाने तथा प्रगति कार्यों को गति देने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पानी की निकासी के लिए पंप सेट का उपयोग करें, जिससे जलभराव सहित जलभराव के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने नालों के समीप अवैध कब्जों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए उन्हें हटवाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निकासी प्रणालियों से निकाले गए कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित किया जाए और सफाई कार्यों के दौरान यातायात व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान देने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करने और उपकरणों का प्रयोग करने के आदेश दिए।
जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने दौरे के समय नागरिकों से भी अपील की कि वे नालों में व उनके आसपास कचरा न डालें और जल निकासी व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए ताकि समयबद्ध तरीके से आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Post A Comment:
0 comments: