Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नशा मुक्त घोषित गांव के सरपंचों को साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान किया जाएगा सम्मानित : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 05 अप्रैल। हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। समाज के बीच नशे के दुष्परिणाम और उनसे उनके जीवन पर पड़ने वाले गलत प्रभावों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए गये इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गयी है जोकि विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अप्रैल को जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और सभी विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन 11 अप्रैल को गुरुग्राम की ओर रवाना हो जाएगी। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने यह जानकारी दी।  

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें  जिला फरीदाबाद से लगभग दो लाख लोगों ने भागीदारी की थी। उन्होंने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

डीसी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सरपंच, नंबरदार, गांव के प्रबुद्धजन और विशेषकर महिलाएं और युवा उनके गांव में आने वाली यात्रा का स्वागत करने के साथ अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।  

नशा मुक्त घोषित गांव के सरपंचों को यात्रा के दौरान किया जाएगा सम्मानित

डीसी ने कहा कि जिला में जिन गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया है उन ग्राम पंचायतो के सरपंचों को यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके विचार अन्य के साथ साझा करने के लिए व्यवस्था भी की जाएगी। यह साइक्लोथॉन यात्रा स्कूलों, कॉलेज अन्य शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं और गांव से होकर गुजरेगी जहां पर नशा मुक्ति हरियाणा पर संवाद भी होगा। 

इसके तहत कुछ जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नशा छोड़ने की शपथ, सांस्कृतिक प्रोग्राम या जागरूकता के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले हरियाणा उदय पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत अवश्य करें।

उन्होंने जिला निवासियों से अनुरोध किया कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण ज़रूर कराएं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: