उन्होंने जिलावासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 5 अप्रैल को जिला हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर बुधवार 9 अप्रैल को गांव भीमसिका से होते हुए पलवल जिला में प्रवेश करेगी, जहां साइक्लोथॉन यात्रा का जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन में पलवल जिला की उल्लेखनीय भागीदारी होनी चाहिए, जिसके लिए आमजन पार्टल पर बढ़चढक़र अपना पंजीकरण करवाएं। पलवल से नशामुक्त हरियाणा का संदेश देश-प्रदेश में जाना चाहिए।
22 दिनों में 22 जिलों को कवर करेगी साइक्लोथॉन यात्रा :
उपायुक्त ने बताया कि यह नशा मुक्त हरियाणा साईकिल यात्रा लगभग 22 दिनों में प्रदेशभर के सभी 22 जिलों को कवर करते हुए रविवार 27 अप्रैल को जिला सिरसा के डबवाली में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली के साथ जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। जिला पलवल में साइक्लोथॉन रैली के भव्य स्वागत के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने इस आयोजन में जिला के नागरिकों विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस जन जागरूकता अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहनी चाहिए। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें। साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुंचाना है और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।
अधिकारी-कर्मचारी सप्ताह में एक दिन साइकिल से आएं ड्यूटी पर : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण में बढ़चढक़र योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो जिलावासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी और अधिकारियों से आह्वान करते हैं कि वो भी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर साइकिल का ही वाहन के रूप में उपयोग करें या फिर पैदल ही आवाजाही करें ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने वाहन का प्रयोग न करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे भी सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल से ड्यूटी पर आएं। इससे जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा वहीं हमारा शरीर भी स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा।
साइक्लोथॉन के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला में साइक्लोथॉन के सफल आयोजन को लेकर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे, साइक्लोथॉन रूट प्लान का रास्ता सही हालत में हो तथा सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक रहे। उन्होंने होडल एसडीएम को निर्देश दिए कि वे साइक्लोथॉन टीम के रूकने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।
इसके अलावा उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य टीम को आवश्यक जांच किट के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए। बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, डीएमसी मनीषा शर्मा, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल बलिना, एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट प्लान : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 बुधवार 9 अप्रैल को रेवाड़ी जिला से चलकर हांसाका, जोनावास, धारूहेड़ा, कापड़ीवास, सिद्धरावली, धनोकड़ी, जौरासी, तावडू, सोंख, मेवात, अदबर, उजीना से होते हुए उपमंडल हथीन के गांव भीमसिका से जिला पलवल की सीमा में प्रवेश करेगी, जहां साइक्लोथॉन का बंचारी के ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत साइक्लोथॉन यात्रा उटावड़, कोट व बहीन होते हुए उपमंडल होडल में पहुेंचेगी।
होडल में उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा का होडल में रात्रि विश्राम करेगी जहां पर राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। होडल से गुरुवार 10 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा को सुबह 6 बजे से हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया जाएगा। पलवल स्थित जिला सचिवालय पहुंचने पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा साइक्लोथॉन का स्वागत किया जाएगा।
जिला सचिवालय पलवल से साइक्लोथॉन यात्रा नशा मुक्त हरियाणा को संदेश देते हुए आगरा चौक, मीनार गेट होते हुए महाराणा प्रताप चौक के नजदीक (सेक्टर-2) सामुदायिक केंद्र में पहुंचेगी। यहां पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: