Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में 9 अप्रैल को पहुंचेगी साइक्लोथॉन-2.0, DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
पलवल, 01 अप्रैल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ड्रग्स मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 जिला में 9 अप्रैल को पहुंचेगी और 10 अप्रैल को फरीदाबाद जिला के लिए रवाना होगी। साइक्लोथॉन में जिला से अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पंजीकरण करवाएं जाएं। 

इस साइक्लिंग यात्रा के आने से लेकर प्रस्थान तक सभी तरह के प्रबंध संबंधित अधिकारियों द्वारा बेहतर और व्यवस्थित ढंग से किए जाएं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में 9 अप्रैल को प्रवेश करेगी और 10 अप्रैल को फरीदाबाद के लिए रवाना होगी। इस साइक्लोथॉन का जिला में भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। इसमें जिला से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए, इसको लेकर भारी संख्या में आमजन को जोड़ने के लिए उनका पंजीकरण करवाया जाए। 

इसमें अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं की भागीदारी होना भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से भी बच्चों की भागीदारी करवाने के लिए उनके पंजीकरण करवाएं जाएं। इसके साथ-साथ कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों से भी युवाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने साइक्लिंग यात्रा के जिला में रात्रि ठहराव व खानपान सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए जिला में जगह-जगह स्वागत गेट बनाने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी करवाएं जाएं। 

वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की उचित व्यवस्था करवाई जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह साइक्लोथॉन प्रदेशभर में ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में युवा जुडक़र नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने के साथ समाज में जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलिना, एसडीएम गुरमीत, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से करें पंजीकरण

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश घर-घर पहुंचाना है। इसके लिए युवाओं, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon के जरिए अपना पंजीकरण करवाकर अधिक से अधिक संख्या में साइक्लोथॉन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: