उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और फसल की पेमेंट किसानों के खातों में निर्धारित समयावधि में पहुंचानी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को खरीद की गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबंध रखें, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से जिला में रबी की फसल की खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में उपलब्ध होनी चाहिए। मंडी में पानी की व्यवस्था, किसानों को धूप से बचाने के लिए छांव की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो। उन्होंने इस अवसर पर अनाज मंडी के प्रधान सहित किसानों से भी बातचीत कर फसल खरीद संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आढ़तियों और किसानों ने होडल अनाज मंडी में टीन शेड बनवाने की मांग रखी।
वहीं फसल को मंडी में डालने के लिए कच्ची जगह में रैंप बनवाए जाएं, ताकि उन्हें फसल डालने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने 99 एकड़ में बनाई गई होडल अनाज मंडी को मॉडर्न मंडी के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे इस दिशा में कार्य करें और किसी भी तरह की अड़चन आने पर उन्हें अवगत करवाएं।
इस मंडी को मॉडर्न मंडी के रूप में विकसित करने पर इस क्षेत्र के किसानों को अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे मंडी में अपनी फसल सूखाकर लाएं ताकि उन्हें फसल बिक्री के लिए ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े और उनकी फसल की निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद की जा सके।
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नोडल प्रभारी सुधीर राजपाल को अवगत करवाते हुए कहा कि जिला की अनाज मंडियों में फसल खरीद का कार्य व्यवस्था पूर्ण तरीके से किया जा रहा है। वहीं मंडियों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़ें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलिना, एसडीएम गुरमीत सिंह और सिविल सर्जन डा. जय भगवान जाटान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
होडल उपमंडल नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शनिवार को अनाज मंडी के दौरे के दौरान उपमंडल होडल के नागरिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड, सामान्य वार्ड व औषधालय सहित सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों सहित स्टाफ नर्स से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद उपकरण और दवाइयों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरीज को अपना इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सहित पेयजल और अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखने के दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम बलिना, सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: