Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हर अभिभावक अपनी बेटी को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाएं : रेणु भाटिया

Renu-Bhatia-Chairperson-of-Haryana-Women-Commission
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Renu-Bhatia-Chairperson-of-Haryana-Women-Commission

फरीदाबाद, 03 अप्रैल। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  रेणु भाटिया ने वीरवार को जिला फरीदाबाद के एसीपी और सभी महिला थानों की एसएचओ के साथ बैठक कर महिला विरूद्ध अपराधों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही मीडिया के माध्यम से सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपनी बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दें। इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही बेटियों को जागरूक बनाने में मदद मिलेगी।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का कार्य पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है। आय़ोग की ओर से सुलझाए जाने वाले मामलों पर पुलिस विभाग की पूर्ण भागीदारी होती है। पुलिस की कार्रवाई के लिए लोगों में भय भी बना रहता है। ऐसे में महिला आयोग और पुलिस विभाग कई अभियान पर साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इससे जन समस्या सुलझाने के साथ आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जन हित में कोई मामला लंबित न रहे। जिले के विचाराधीन मामले पर जल्द से जल्द निपटारा कर रिपोर्ट महिला आयोग को भेजे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए महिला आयोग निरंतर कार्य कर रहा है और आयोग की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लंबित मामले का हल निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि आयोग का शुरू से ही प्रयास रहा है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी मामलों का शत प्रतिशत निदान निकाला जाए। इसी कड़ी में आयोग की ओर से पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इससे आयोग और पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर काम करने में मदद मिलेगी। साथ ही समय अनुसार कार्य का निपटारा किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया की हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर वूमेन ने महिलाओं के लिए  व्हाट्सएप नंबर 9560080115 जारी किया है। इस व्हाट्सएप नंबर के जरिए महिलाएं अपने साथ हो रही घरेलू हिंसा और अन्य शिकायतें हरियाणा महिला आयोग में दर्ज करवा सकती है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: