उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पूरे देश और जनता का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के कोने-कोने से प्रेरणादायक बातें साझा करते हैं, जो सभी को उत्साहित और प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि वे हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम अवश्य सुनते हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि सुनने के लिए हर किसी में उत्साह रहता है।
खेल मंत्री गौरव गौतन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया पैरा गेम का जिक्र करते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी। हरियाणा को इन गेम्स में प्रथम स्थान हासिल करने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान बधाई दी। उन्होंने कहा कि 34 स्वर्ण पदक, 39 रजत पदक और 31 कांस्य पदक जीतकर हरियाणा ने कुल 104 पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसका श्रेय खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ प्रदेश सरकार की खेल नीति को जाता है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। इस मूवमेंट का उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा बैंक बैलेंस है और एक बार यह खत्म हो जाने के बाद इसे कोई भी वापस नहीं भर सकता, इसलिए बेहतर है कि हर दिन स्वास्थ्य पर कुछ घंटे खर्च किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे कार्यक्रम भारत को विकास देश बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-2047 विजन देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार का दूरदर्शी विजन है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नयन, बुनियादी ढांचे का विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और स्थिरता इस कार्यक्रम के मानदंड हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक अवश्य ही विकसित भारत बनेगा। सरकार की आरे से वॉयस ऑफ यूथ जैसी पहल और मंच युवाओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और विचारों को चैनल करने के लिए तैयार किए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: