Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सहयोग व एकजुटता से ''टीबी हारेगा-देश जीतेगा’' : गौरव गौतम

sports-minister-gaurav-gautam-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sports-minister-gaurav-gautam-haryana

पलवल, 24 मार्च। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता, उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत सरकार ने टीबी (टय़ूूबरक्लोसिस) को खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। देश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम सोमवार को पलवल स्थित इंडोर स्टेडियम में विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान व उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में तपेदिक मरीजों के लिए आयोजित प्रोटीन एंड हेल्थी डाइट वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि देशभर में टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी रोग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। 

उन्होंने आह्वान किया कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन को सरकार द्वारा टीबी रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न रहे।

खेल मंत्री ने कहा कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है। क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। टीबी रोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना। देश में टीबी के फैलने का मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों का सतर्क व सचेत न होना और इसे शुरुआती दौर में गंभीरता से न लेना है। 

टीबी किसी को भी हो सकता है, लेकिन नियमित दवा के सेवन से यह ठीक भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैंप में टीबी के प्रति जागरूकता वाले बैनर, पोस्टर तथा पंपलेट का वितरण करना चाहिए। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रवेश द्वार पर टीबी से जागरूकता के लिए बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में टीबी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

यह लक्ष्य तभी पूरा हो पाएगा, जब लोग इसके प्रति जागरूक होंगे और सही दवा लेते हुए पूरा इलाज करवाएंगे। इस अवसर पर जिले के लगभग 100 पंजीकृत तपेदिक मरीजों को मुफ्त प्रोटीन एंड हेल्थी डाइट पैकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिजेंद्र सोरोत, जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी, पंकज विरमानी, गुलशन शर्मा, अभिषेक देशपाल, हरीश एवं जिला रैडक्रास सोसायटी से लेखाकार, अंजली भ्याना, जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, आरती मौर्या, भोजपाल, हेमवती, सूर्यकान्त, उषा, नितिन, भूरी, ममता, हेमा, विशाल, सुनीता आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: