Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइकिल चलाकर दिया फिट इंडिया का संदेश

sports-minister-gaurav-gautam-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sports-minister-gaurav-gautam-haryana

पलवल, 08 मार्च। प्रदेश सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में देश और हरियाणा में स्वास्थ्य, फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिटनेस सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक संकल्प है। 

हम सब स्वस्थ भारत, सशक्त भारत अभियान में शामिल हों और अपने जीवन को अधिक ऊर्जावान और स्वस्थ बनाएं। खेल मंत्री गौरव गौतम शनिवार को हैदराबाद में केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइकिल यात्रा की और सभी को फिट इंडिया का संदेश दिया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल वासियों को स्वस्थ भारत, सशक्त भारत अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि पलवल में स्वस्थ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वस्थ रखने के दृष्टिगत गांव-गांव में ओपन जिम, योग शालाएं व व्यायामशालाएं विकसित की जा रही है। जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए स्टेडियम व खेल मैदान तैयार करवाए जा रहे हैं। 

इसके साथ-साथ प्रशिक्षक व कोच भी नियुक्त किए जा रहे है। उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे नशे जैसी लत से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा खेलों में युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। 

उन्होंने जिला के लोगों से कहा कि हम कोई भी कार्य तभी पूर्ण कर सकते हैं जब हम पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हों इसलिए हमें स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के अभियान में शामिल होकर अपने आपको स्वस्थ और फिट रखने के साथ-साथ दूसरों को भी फिट इंडिया, हिट इंडिया के तहत जागरूक करना है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: