पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि भरत उत्तरेजा वासी सैयद वाड़ा ओल्ड फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में बताया कि सिनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद के सामने उसकी कपड़े व जूते की दुकान है, 23 मार्च को सुबह करीब 10 बजे उसकी दुकान में काम करने वाले लड़के ने फोन करके बताया कि किसी व्यक्ति ने रात को दुकान में चोरी कर ली है जिस संबंध में थाना ओल्ड फरीदाबाद में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस थाना ओल्ड की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ रजत वासी गांव रूमचिकली जिला- खरगोन मध्य प्रदेश हाल राजीव नगर सेक्टर 18 को राजीव नगर सेक्टर 18 के पास से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है तथा उसने पूर्व में भी चोरियां की है। घटना के 5/7 दिन पहले वह कपडों की दुकान पर रैकी के लिए आया था और रैकी करके चला गया। 23 मार्च को रात्रि करीब 1.00 बजे दुकान पर आया जहां दुकान के पीछे एक प्लॉट में निर्माण का कार्य चल रहा था।
जहां से उसने सीढी ली और दुकान के साइड में लगे एग्जॉस्ट फेन को हटाकर दुकान में घुस गया और दुकान के गल्ला से पैसे निकाल लिये। उसी गल्ला में उपर छत के दरवाजे की चाबी भी थी। वह दुकान के अंदर से अच्छे कपडे व जुतो को कट्टे में डालकर छत का दरवाजा खोलकर वहां से चोरी करके चला गया।
आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। जिस पर चोरी व अन्य वारदात के 5 मामले दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: