उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामवासी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने स्वास्थ्य विभाग पलवल को गांव में रात्रि ठहराव से पूर्व महिलाओं व बच्चों के खून की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से की जाने वाली अन्य जांच सुनिश्चित करने सहित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए संबंधित बीमारियों के इलाज, बचाव व खानपान के बारे में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयुष विभाग को भी आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव सौंध के ग्रामीणों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन की ओर से उनके गांव में लगाए जाने वाले रात्रि ठहराव में बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए निजी या गांव की सार्वजनिक समस्याओं का निवारण करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: