नायब सिंह सैनी ने विजनरी एवं प्रोग्रेसिव बजट पेश किया है जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ जन जन का विकास भी होगा। यह बजट अन्त्योदय की कल्पना को साकार करने वाला बजट है । इस बजट में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी से लेकर हवाई जहाज तक यानि सभी संसाधनों का प्रावधान किया है, यह बजट विकसित भारत के साथ विकसित हरियाणा की कल्पना को साकार करने वाला बजट है ।
विपुल गोयल ने विकसित हरियाणा, समृद्ध हरियाणा और आत्मनिर्भर हरियाणा को ध्यान में रखकर बनाया गया, दूरदर्शी, सर्वसमावेशी, सर्व हितैषी बजट है । हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा सरकार के 2025-26 बजट में किये गए प्रावधानों को प्रेस के सामने विस्तृत रूप में सांझा किया ।
इस प्रेस वार्ता में फरीदाबाद के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मीडिया सह प्रभारी राज मदान आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने वित्त मंत्री के रूप में अपना 2.05 लाख करोड़ का पहला बजट प्रस्तुत किया, जो प्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। यह बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है क्यूंकि इसमें आम जनमानस से लेकर विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा प्राप्त किए गए लगभग 11,000 सुझावों को शामिल करने का प्रयास किया गया है।
भाजपा सिर्फ घोषणा नहीं करती बल्कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करती है, 19 वादे पहले ही पूरे हो चुके हैं और 14 वर्तमान में प्रगति पर हैं। इस बजट की स्वीकृति के साथ, आगामी वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त 90 वादे पूरे किए जाएंगे, जो हरियाणा के विकास की प्रगति को और भी अधिक तेजी से आगे बढ़ाएंगे। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने महिला एवं किसान हितैषी, लोक कल्याणकारी, सर्वहितकारी एवं सर्वस्पर्शी और नायाब हरियाणा का नायाब बजट बताया ।
गोयल ने हरियाणा को भविष्य सक्षम हरियाणा एवं ऐ.आई (AI) संचालित हरियाणा बताते हुए कहा कि हरियाणा को 'भविष्य सक्षम' बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाने एवं डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेस ऑटोमेशन से जनता के लिए हरियाणा AI मिशन की स्थापना करने की घोषणा की ।
स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों का ₹2000 करोड़ का एक फंड, युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण का गठन, हरियाणा ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार दिलाना, प्रदेश की जी.डी.पी को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचाने और हरियाणा में 50 लाख नए रोजगार उत्पन्न करने के लिए मिशन हरियाणा-2047 शुरू करने की घोषणा की ।
गोयल ने कहा कहा कि बजट में ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कई प्रावधान किये गए हैं जिनसे ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडो लक्ष्मी योजना, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, इसके लिए ₹5000 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
प्रदेश में बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए जापान सरकार की सहायता से 2738 करोड़ रुपये की लागत से सतत् बागवानी प्रोजेक्ट, लीची, स्ट्रॉबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना, बागवानी उत्पादों का निर्यात बढाने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो गोदाम बनाने की घोषणा की है । हरियाणा सरकार कृषि एवं उससे जुड़े उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है । गुरुग्राम में अति अत्याधुनिक फूल मंडी स्थापित की जाएगी।
हरियाणा सरकार शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को नया आयाम देने के लिए हरियाणा के हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। हर 10 कि.मी में नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलना, 'सीखते हुए कमाएं' के तहत चयनित विद्यार्थियों को ₹6000 मासिक मानदेय, प्रदेश में कुल 9 आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करना, हर जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाना, ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण करना, आयुष हर्बल पार्क स्थापित करना जिससे पारंपरिक चिकित्सा और प्राकृतिक उपचार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश में एम.बी.बी.एस. की सीटों को 2185 से बढ़ाकर 2485 किया जाएगा। 'सबके लिए आवास’ योजना के तहत आवास देना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 31 मार्च 2027 तक 2,22,000 रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किये जायेंगे । गुरुग्राम में 5453 करोड़ रुपये की लागत से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिससे परिवहन सुविधाओं में बदलाव आएगा।
'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर 'मेक इन हरियाणा' कार्यक्रम शुरू करना, आई.एम.टी. खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) विकसित करना आदि महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए हैं । फरीदाबाद से गुरुग्राम रैपिड मेट्रो चलाई जाने की घोषणा की गई है ।
मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत विकसित की गई सभी कॉलोनियों में ₹200 करोड़ की लागत से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
Post A Comment:
0 comments: