खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर संकल्पित है। इसी को लेकर हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा।
वहीं डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनता के लिए हरियाणा ए.आई. मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक ए. आई. हब स्थापित किया जाएगा। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन्न बैंसला व मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
पलवल में खोला जाएगा बागवानी सेंटर
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि बजट में पलवल जिला का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जिले में एक बागवानी सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा जिले के गांव पेलक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को लेकर भी जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा।
वहीं जिले में एक बड़े गौ अभ्यारण्य का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में गौवंशों को रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पलवल नगर परिषद का 133.61 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक पास करवाया गया है। इससे पलवल के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
छह महीने में पलवल की हर सडक़ होंगी दुरुस्त
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से पलवल के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीनों में जिले की सभी टूटी सडक़ें दुरुस्त करवाई जाएंगी। वहीं पलवल नेशनल हाईवे और शहर के चारों तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
शहर में नाइट स्वीपिंग सिस्टम करवाया जाएगा शुरू
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पलवल में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया जा रहा है। लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नाइट स्वीपिंग सिस्टम शुरू करवाया जाएगा।
पलवल में सभी खेलों के कोच किए नियुक्त
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने को लेकर वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बेहतर खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। वहीं पलवल में सभी खेलो के कोच की नियुक्ति भी कर दी गई है, ताकि खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आने वाले ओलंपिक में पलवल जिले के खिलाड़ी भी शामिल होकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।
Post A Comment:
0 comments: