मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के बजट में विशेष रूप से गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों का ध्यान रखा गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए नए अवसर और कौशल विकास पर जोर देने के साथ-साथ महिलाओं के लिए वित्तीय सशक्तिकरण और कल्याणकारी योजनाएं शामिल की गई हैं। इसके अलावा गरीबों के लिए आर्थिक और सामाजिक उत्थान के प्रावधान को महत्व दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खिलाडिय़ों का भी विशेष ध्यान रखा है। खेल और खिलाडिय़ों के लिए प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही नए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस बजट से हरियाणा के खिलाडिय़ों में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति देगा और हरियाणा को ‘नए भारत के विकास इंजन’ के रूप में स्थापित करेगा।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पलवल में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल की सडक़ों को तिरंगा लाइट से रोशन किया जा रहा है। वहीं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संसाधन महैया करवाए गए हैं। इसके अलावा निरंतर सफाई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के युवा से नशे जैसी कुरीति से दूर रहने का आह्वान करते हुए खेल और स्किल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
Post A Comment:
0 comments: