Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में करवाए जा रहे विकास कार्यों का खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया निरीक्षण

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-HARYANA

पलवल, 06 मार्च। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को जिला में करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पलवल के न्यू एन्क्लेव क्षेत्र में चल रहे नाले के निर्माण कार्य और आगरा चौक पर बनाई गई चित्रकारी के कार्य का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने न्यू एन्क्लेव क्षेत्र चल रहे नाले के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या का निवारण करने का कार्य करेगी। 

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस नाले के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नाले में निर्माण के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके बाद खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के आगरा चौक बनाई गई चित्रकारी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पलवल में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण को लेकर भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आगरा चौक पर ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों की पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर में अन्य चौक-चौराहों को भी सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। 

वहीं शहर के सेक्टर-दो में स्थित पं. दीनदयाल चौक पर क्लॉक टॉवर का निर्माण करवाया गया है। आने वाले दिनों में शहरभर में तिरंगा लाइट लगवाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाए। 

सडक़ों पर रोजाना सफाई करवाने के साथ कूड़ा उठाने का कार्य भी करवाया जाए। उन्होंने आमजन से भी पलवल में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना सहयोग देने का आह्वïान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी कचरे को इधर-उधर न डाले। उन्होंने कहा कि हम सभी के सहयोग और प्रयास से ही पलवल शहर सफाई के मामले में अव्वल स्थान हासिल कर पाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: