Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खिलाड़ियों को अब नहीं खलेगी खेल सुविधाओं की कमी : गौरव गौतम

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

SPORTS-MINISTER-GAURAV-GAUTAM-HARYANA

पलवल, 25 मार्च। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता, उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में खिलाडिय़ों को अब खेलों से संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए दूर-दराज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार की तरफ से नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में ही खेलों से संबंधित सभी 13 कोचों की नियुक्ति कर दी गई है। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में पहुंचकर नियुक्त किए कोच से मुलाकात की और खेल से संबंधित सामग्री का जायजा भी लिया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सुविधाओं और कोच के अभाव में जिला के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दूर दराज जाना पड़ता था। विभिन्न खेलों के कोच की सबसे ज्यादा कमी पलवल में लंबे समय से थी। इस कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पलवल में 13 खेल कोच की नियुक्ति की गई है, जबकि 6 कोच पहले से ही खेल विभाग पलवल के पास है। 

इन 13 कोच में 6 सीनियर कोच शामिल है। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल के युवाओं को अब खेल से संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सभी खेल कोच की नियुक्ति कर दी गई है।

खेल मंत्री ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं की खेलों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी लाना है। युवा खेलों में भाग लेकर पलवल जिले का देश और विदेशों तक नाम रोशन कर सके। युवा अगर खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेंगे तो नशे से भी अवश्य दूर रहेंगे। उन्होंने कहा पलवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का भी स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने जमीन तलाशने का काम भी शुरू कर दिया है। 

इस स्टेडियम को खेल गांव की तर्ज पर बनाया जाएगा। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले भी होंगे। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि ओलंपिक 2036 की मेजबानी भारत करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी यही संकल्प है कि ओलंपिक में 36 मेडल हरियाणा लेकर आएगा। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।  

वह चाहते है कि ओलंपिक 2036 में पलवल के युवाओं भी हिस्सा लेकर पलवल का नाम रोशन करने का काम करें। अगले 6 महीने के अंदर पलवल में खिलाडिय़ों के लिए और बेहतर सुविधाएं लाने पर काम किया जाएगा। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें अच्छे प्रशिक्षक और खेलने में जो भी समान उन्हें चाहिएगा, वह उच्च स्तरीय क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाएगा।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: