फरीदाबाद - बड़खल के नाबालिक फैजान की हत्या के कुछ समय बाद ही फरीदाबाद पुलिस ने हत्यारोपी फारूक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस की जानकर तारीफ़ हो रही है। ये वारदात सूरजकुंड थाना क्षेत्र में हुई और स्थानीय थाना प्रभारी प्रह्लाद राव ने भी केस को सुलझाने में काफी प्रयास किया और उनकी भी लोग तारीफ़ कर रहे हैं। इस मामले के बारे में बता दें कि इमरान वासी बड़खल ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बेटा फैजान 14 मार्च को जुम्मे की नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आया था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा, जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू की, 15 मार्च को सुबह उसके बेटे फैजान की नाश गांव बड़खल की पहाड़ी में पड़ी मिली। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर अनुसंधान आरंभ किया गया।
मामले की पूरी जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर अपराध शाखा की टीमों ने मामले की खोजबीन आरंभ की, मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी फारूक वासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव बड़खल को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह फैजान के मकान के पास ही किराए पर रहता था, वह फैजान के घर आता जाता रहता था, फैजान उसको घर पर ना आने के लिए बोलता था, इसी बात को लेकर फैजान व उसका झगड़ा था, 14 मार्च को वह फैजान को अपने साथ बडखल गांव की पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने तेजधार हथियार घोंपकर, चोट मारकर फैजान की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। फारूक यहां गांव बड़खल में एक वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता था।
Post A Comment:
0 comments: