गौरतलब है कि महेश नागर कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त थे और पिछले कई महीनों से उनका इलाज मेदांता अस्पताल से चल रहा था। आज महेश नागर के अंतिम संस्कार में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ.उदयभान, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, विधायक पंडित मूलचंद शर्मा, कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, विधायक जोगेंद्र अवाना, विधायक सतीश फागना, पूर्व विधायक धर्मसिंह छोकर, पूर्व विधायक सतबीर सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, चेयरमैन गजराज सिंह नागर, चंदर भाटिया, गुर्जर महासभा अध्यक्ष जगबीर सिंह नागर, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन सिंगला, विजय प्रताप सिंह, यशपाल नागर, जेपी नागर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर सहित शहर के राजनेताओं, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिाकरियों, शिक्षाविदों सहित हजारों नम आंखों ने स्व. महेश नागर को अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर शोक जताते हुए परमपिता परमात्मा से नागर परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

कृष्णपाल गुर्जर, दीपेंद्र हुड्डा, उदयभान सहित अनेकों राजनेताओं ने जताया महेश नागर के निधन पर शोक
Politicians-expressed-grief-over-the-death-of-Mahesh-Nagar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के छोटे भाई महेश नागर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटों, एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोडकऱ गए है। आज महेश नागर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भुआपुर के श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके दो बेटों अंकित नागर व नितेश नागर ने उन्हें मुखाग्रि दी।
Post A Comment:
0 comments: