Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शिवानन्द राय के नेतृत्व में मिशन जागृति यूथ क्लब (MJYC) की 2025- 26 की नई कार्यकारिणी घोषित

New-executive-committee-of-Mission-Jagriti-Youth-Club-declared
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

New-executive-committee-of-Mission-Jagriti-Youth-Club-declared

फरीदाबाद,  31 मार्च 2025 मिशन जागृति यूथ क्लब के शिवानन्द राय बने अध्यक्ष , महासचिव बने साहिल अरोड़ा तो कोषाध्यक्ष के रूप में निकिता फ़ागना को चुना गया ।  यूथ क्लब के उद्देश्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पदों पर योग्य सदस्यों की नियुक्ति की गई। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम की सचिव  संतोष अरोड़ा और जिला प्रधान रविंद्र मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवेश मलिक, मिशन जागृति  संस्थापक हैं, ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला अध्यक्ष रविन्द्र मलिक ने कहा कि हमारा यूथ क्लब  समाज सेवा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है और यह नई टीम संगठन को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

New-executive-committee-of-Mission-Jagriti-Youth-Club-declared

इस अवसर पर साहिल भाटिया (महासचिव), प्रिया (डिजिटल आउटरीच प्रमुख), निकिता फगना (कोषाध्यक्ष), ललिता (इवेंट सचिव ), दक्ष (स्पोर्ट्स सचिव), सिमरन (मेंबरशिप कोऑर्डिनेटर), किर्ति (योग एवं फिटनेस सचिव) और मोनू (हेल्थ एंड सर्विस सचिव) सहित सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को पत्र सौंपा गया।

कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, जागरूकता अभियान और संगठन की भविष्य की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष शिवानन्द राय ने सभी सदस्यों को समाज के उत्थान के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संस्थापक प्रवेश मलिक ने अपने संबोधन में कहा, "मिशन जागृति यूथ क्लब का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। यह केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।"

उन्होंने शिवानन्द राय के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम संगठन के मूल उद्देश्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा, "समाज में बदलाव लाने के लिए हमें केवल बड़े कदम उठाने की जरूरत नहीं, बल्कि निरंतर छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ी क्रांति लाई जा सकती है। आपकी निष्ठा और समर्पण ही MJYC को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।"

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें। "MJYC केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहाँ हर सदस्य समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

अंत में, प्रवेश मलिक ने आशा व्यक्त की कि नई टीम अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करेगी और समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य करेगी।

मिशन जागृति यूथ क्लब, शिवानन्द राय के नेतृत्व में, आने वाले समय में सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य कल्याणकारी कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: