चुनाव प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली द्वारा ज़िला अध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद जिला चुनाव अधिकारी सत्यप्रकाश जरावता ने फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ के दोनों जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की।इस अवसर पर जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला चुनाव सह अधिकारी नीरा तोमर एवं सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चे. विभाग, प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता, पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे और सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
बल्लभगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह युवा मोर्चा के समय से ही भाजपा के साथ जुड़े रहे हैं और 2012 में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहने के साथ, भाजपा जिला महामंत्री और प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण संगठनात्मक पदों पर रहे हैं और पार्टी संगठन के लिए अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करते हुए संगठन को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। 2019 में पार्टी की टिकट से पृथला विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
फरीदाबाद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल भाजपा के पुराने कार्यकर्त्ता हैं, संगठन की सबसे छोटी इकाई बूथ के कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के साथ जुड़े रहे और वर्षों से पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हैं एवं पार्टी संगठन में समय समय पर कई दायित्वों का निर्वहन किया है । पिछले दो बार से भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं और संगठन पर्व में जिला सक्रिय सदस्यता संयोजक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।
दोनों नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों सोहनपाल सिंह और पंकज पूजन रामपाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, सतीश फागना, धनेश अदलखा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, चुनाव अधिकारियों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं, पूर्व विधायकों और राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा संगठन एवं साथी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि भाजपा संगठन ने मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को ज़िला अध्यक्ष का दायित्व देकर ना केवल मुझे सम्मान दिया है अपितु भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है।यह केवल भाजपा में ही संभव हैं कि मंच के सामने बैठने वाले साधारण कार्यकर्त्ता कब मंच पर आ जाते हैं और मंच पर बैठे कार्यकर्त्ता कब सामने आकर बैठ जाते हैं, इसे कई बार चरितार्थ होते देखा है और यह आज भी चरितार्थ हुआ है ।
रामपाल ने कहा कि बल्लभगढ़ जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह और संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला संगठन को मजबूत करेंगे, पार्टी संगठन की कार्यशैली को मजबूत करने और संगठन की कार्य योजनाओं को क्रियान्वित कर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
सोहनपाल सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन में जब भी कोई दायित्व मिलता है, वो कोई बड़ा ओहदा नहीं होता बल्कि काम करने का चेलेंज होता है I पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्त्ता को बड़ा दायित्व देकर कार्य करने का बड़ा मौका दिया है । संगठन में जब भी बड़ा दायित्व मिलता है तो ख़ुशी तो होती हैं लेकिन उसे पूरा करने का चेलेंज भी होता है और भय भी लगता कि इतने बड़े दायित्व को निभा पाएंगे या नहीं, लेकिन आप जैसे इतने मजबूत साथियों के ख़ुशी भरे चेहरे देखकर सभी शंकाएं समाप्त हो जाती हैं ।
सोहनपाल सिंह ने कहा कि वह पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल के साथ मिलकर पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा, मेहनत और कौशल के साथ भाजपा संगठन को आगे बढ़ायेंगे ।
Post A Comment:
0 comments: