इसी कड़ी में बुधवार को पलवल के सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में पीसी पीएनडीटी एक्ट की हिदायतों के अनुरूप कार्य करने तथा नियमों का जिला के समस्त सरकारी व निजी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर कड़ाई से पालन करने के संबंध में जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. नवीन शर्मा, पलवल एसएमओ डा. प्रवीण कुमार, नागरिक हस्पताल पलवल की गायनोकोलोजिस्ट डा. कृतिका तंवर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, एडीए ब्रिज मोहन, एनजीओ के प्रतिनिधि डा. राकेश, पलवल डोनर क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद रहे।
पीसी पीएनडीटी बैठक में होडल में पुन्हाना माेड पर स्थित अमर हॉस्पिटल मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर और न्यू सोहना मोड पलवल में स्थित सिद्धि विनायक अल्ट्रासाउंड सेंटर की यूएसजी मशीन इंस्टाल कर न्यू पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन देने की कार्यवाही करने की अनुमोदना की गई। इसी प्रकार बस अड्डा पलवल के नजदीक स्थित अग्रसेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को न्यू यूएसजी मशीन खरीदने तथा न्यू पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन देने पर विचार-विमर्श किया गया।
इसी कड़ी में बस अड्डा पलवल के नजदीक स्थित तिरुपति डायग्नोस्टिक एंड लैब में दो नए सोनोलोजिस्ट डा. आकाश यादव और डा. सुरेश कुमार तथा उटावड़ रोड हथीन पर स्थित बीआरसी अल्ट्रासाउंड सेंटर में एमडी रेडियोलॉजिस्ट डा. नितिन यादव को पीएनडीटी हिदायत अनुसार यूएसजी स्क्रीनिंग करने के लिए जोड़ने बारे प्राप्त हुए आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके अतिरिक्त गांव बघौला में स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर हार्ट केयर में दो नए रेडियोलॉजिस्ट डा. वागमरे स्वप्ना उत्तमरो व डा. अनूप सिंह को इको के लिए जोड़ने तथा डा. आदी आर्या व डा. अनुज कुमार का नाम पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से हटाने बारे विचार-विमर्श किया गया।
सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान ने पीएनडीटी नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी निजी व सरकारी अस्पतालों, क्लीनिक, यूएसजी सेंटर पर नियमित रूप से निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत अगर किसी प्राइवेट हस्पताल/क्लीनिक/नागरिक अस्पताल, यूएसजी सेंटर के कार्य मे कोई भी कमी पाई जाती हैं अथवा कोई भी यूएसजी सेंटर आरसीएच/एमसीटीएस नंबर के बिना गर्भवती महिला का यूएसजी करता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाए।
Post A Comment:
0 comments: