पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिगांव निवासी दीपक ने थाना तिगांव में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी तिगांव में टाईलस की दुकान है। 28 फरवरी को समय करीब सुबह 11 बजे एक नौजवान लडका आया और फर्निचर की दुकान का पता पूछा। वही लडका फिर से करीब 1.30 बजे आया और पेंट की जेब से देसी कट्टा निकाल कर मारने की नियत से सीधा तान दियाक् परंतु कट्टा नही चला। जिसके संबंध में थाना तिगांव में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ मुवके गांव कुशक बडोली पलवल हाल भैंसरावली मोड तिगांव का रहने वाला है। जिसको तिगांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता उसका मामा है, जिसका मामा के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, 28 फरवरी को वारदात को अंजाम दिया था। उसका कट्टा नही चला, मामा को जान मारने की नियत से आया था। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके साथ दो अन्य साथी भी थे, जो बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे जिनके साथ वह मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गया था, आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: