Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में अवैध खनन के खिलाफ जाँच जारी, विभाग ने 10 अवैध वाहन जब्त किए

Investigation-continues-against-illegal-mining-in-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Investigation-continues-against-illegal-mining-in-Palwal

पलवल, 27 मार्च। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन जिला में पारदर्शी शासन व्यवस्था लागू करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पलवल जिला में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्ताई जारी है और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। 

जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। जिला में हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशकन केएम. पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान निरंतर जारी है। जिला खनन विभाग की ओर से फरवरी और मार्च माह के दौरान कुल 37 वाहनों की चेकिंग की गई। फरवरी व मार्च माह के दौरान अब तक कुल 10 अवैध वाहन जब्त किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार व प्रशासन जिला पलवल में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिला में अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है तथा जिला में किसी को भी अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। 

जिला में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की टीम की ओर से सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिला खनन विभाग की और से वाहनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए जांच की जा रही है। जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स की ओर से समय-समय पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पैनी नजर है। इसी कड़ी में जिला पलवल में दिन रात खनन विभाग की टीम सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है। 

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि जिला खनन विभाग की ओर से फरवरी और मार्च माह के दौरान एक अवैध वाहन को जुर्माना लगाकर व 3 अवैध वाहनों को सुपरदारी पर छोड़ा गया। अवैध वाहनों पर लगभग 2 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

उन्होंने बताया कि फरवरी व मार्च में अवैध खनन व परिवहन से संबंधित 3 एफआईआर दर्ज की गईं। गांव लिखी में मिट्टी की अवैध खुदाई पर लगभग 71 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: