फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ. उदयभान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर पांच नेताओं को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी द्वारा जारी किए गए पत्र में पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह, फरीदाबाद से विजय कौशिक, राहुल चौधरी, रुपेश मलिक व पूजा रानी इत्यादि के नाम शामिल है।
चौ. उदयभान ने कहा है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की निरंतर शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने यह फैसला लिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो भी पार्टी में अनुशासनहीनता बरतेगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: