उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा किसानों की सरसों की खरीद के लिए अनाज मंडियों में व्यापक व्यवस्थाएं प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल खरीद के लिए जिन किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया था उनको फोन करके अनाज मंडी में फसल लाने के लिए सूचित किया गया है। मंडी में किसान गेट पास कटवाकर अपनी फसल को सरकारी रेट पर बेच सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए मंडी में हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।
सचिव मार्केट कमेटी ने बताया कि मंडी में फसल लाने वाले किसानों के लिए बिजली, पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था सहित छाया आदि की व्यवस्था की गई है। मंडी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है। अनाज मंडियों में किसानों की फसल रखने के लिए उचित व्यवस्थाएं की हुई हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न जाए।
किसानों के लिए मंडियों में बारदाना सहित अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तहर से सुखाकर व साफ करके मंडी में लाए ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित रेट मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले।
‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : सचिव
सचिव मार्केट कमेटी मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों को सरकारी रेट पर सरसों की बिक्री करनी है और एमएसपी का लाभ लेना है, उन्हें पहले ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके बाद किसानों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और बिक्री की मंजूरी दी जाएगी। इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने पोर्टल का उपयोग अनिवार्य किया है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसके माध्यम से किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए समय पर मंजूरी मिल सकेगी और वे सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों की सरसों की खरीद के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और सरकारी खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। राज्य सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी कराएं, ताकि वे सरकारी समर्थन मूल्य का फायदा उठा सकें और उनकी फसल बिना किसी परेशानी के खरीदी जा सके।
मंडियों में किसानों को दी जा रही पर्याप्त सुविधाएं :
सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किसानों को मंडियों में पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही हैं। किसानों ने बताया कि उनकी सरसों की फसल की खरीद निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। गोपालगढ़ निवासी किसान बुद्ध ङ्क्षसह ने बताया कि वे अपनी सरसों की फसल लेकर आएं हैं। पलवल की मंडी में सरसों की खरीद सरकारी खरीद पर की गई है।
किसानों को कोई परेशानी नहीं है। वहीं गांव भंगूरी निवासी किसान घनश्याम ने बताया कि वे अपनी एक एकड़ की फसल बिक्री के लिए लेकर आए हैं। अनाज मंडी में किसानों की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है और किसानों को कोई परेशानी नहीं है।
गांव जनौली निवासी एक अन्य किसान ने बताया कि वे अपनी सरसों की फसल लेकर आए थे, जिसकी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है। किसानों ने बताया कि सरकार की ओर से मंडियों में किसानों की सुविधा के मद्देनजर व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिसके लिए वे सरकार के आभारी हैं।
Post A Comment:
0 comments: