Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोक लुभावनी घोषणा कर हरियाणा को कर्ज में धकेल रही भाजपा सरकार : भूपेंद्र हुड्डा

Former-Haryana-Chief-Minister-Bhupinder-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान की स्वीकृति से हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन लखन सिंगला ने कांग्रेसी नेता भरत मदान को कांग्रेस व्यापार मंडल का प्रदेश वाइस चेयरमैन तथा सौरभ अग्रवाल को गुडग़ांव जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया। 

हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित निवास पर दोनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया। इस दौरान लखन सिंगला विशेष रुप से मौजूद रहे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं करके हरियाणा को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। 

आज प्रदेश सरकार पर करीब पांच लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा हो चुका है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार की ज्यादती से परेशान है और यह सरकार जनभावनाओं के अनुरुप फैसले लेकर लोगों का शोषण करने में लगी हुई है। 

इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन भरत मदान तथा गुडग़ांव जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, चेयरमैन लखन सिंगला का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और व्यापारियों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। 

इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस व्यापार मंडल के चेयरमैन लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी व नोटबंदी जैसे काले कानून लागू करके इस सरकार ने व्यापारियों व दुकानदारों के कामधंधे चौपट कर दिए है, हालात यह है कि व्यापारियों व दुकानदारों के समक्ष दो जून की रोटी के भी लाले पडऩे लगे है, टैक्सों के बोझ तले दबे व्यापारी व दुकानदार भाजपा सरकार को सत्ता सौंप अपने आपका ठगा सा महसूस कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि एक दौर कांग्रेस सरकार का भी था, जब हर तरफ खुशहाली थी और व्यापारी और दुकानदारों के धंधे फलफूल रहे थे, लेकिन ईवीएम में गडबडी करके इस सरकार में जनादेश का अपमान किया है, जनता समय आने पर इसका हिसाब लेगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, चंद्रपाल, हरविंद गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: