गोयल फरीदाबाद पत्रकार एसो. की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर फरीदाबाद पत्रकार एसो. के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश नागर ने अपनी नियुक्ति पर प्रधान महावीर गोयल सहित एसो. के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. पत्रकारों के हितों के मुद्दे प्रशासन व सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएगी और उनके लिए नई-नई योजनाएं लागू करवाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें राजेश नागर को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है, जबकि अमित चौधरी महासचिव, खेमचंद गर्ग कोषाध्यक्ष, पूजा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमदेव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजा पटेल प्रवक्ता, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत व धर्मेन्द्र प्रताप सिंह संगठन सचिव, मनोज तोमर व मानसी अरोड़ा को सचिव, योगेश गर्ग व योगेश अग्रवाल को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि एसो. का पुराना कार्यकाल बेहतरीन रहा और आने वाले कार्यकाल में अनेकों ऐसे कार्य किए जाएंगे, जिससे पत्रकारों को लाभ मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: