Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

Dr.-Rajesh-Bhatia-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Dr.-Rajesh-Bhatia-Faridabad

फरीदाबाद। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रि के शुभारंभ पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी एवं  महारानी पेंट्स एवं सी-दास ग्रुप के चैयरमेन बलदेव राज भाटिया, चरणजीत, रोहित भाटिया, राजकुमार चौधरी व रमेश भारद्वाज  ने माता रानी की ज्योत प्रचण्ड की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। 

इस मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नवरात्रों की शुभ अवसर पर आज से पूरे नौ दिनों तक हर घर में महामाई की पूजा अर्चना होगी अधिकतर श्रद्धालु पूर्ण आस्था से मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उपवास  रखते हैं। मेयर प्रवीण पत्र जोशी ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 

मंदिर कमेटी के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने मुख्यातिथि मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व बीआर भाटिया का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि हिन्दू समाज में नवरात्रि का पर्व उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों को लेकर मंदिर में आज से भव्य पूजा अर्चना शुरू की गई है जो नौ दिनों तक जारी रहेगी और महामाई का गुणगान किया जाएगा। 

डॉ राजेश भाटिया ने सृष्टि की मंगल कामना के लिए माता रानी से प्रार्थना की। इस अवसर पर बलदेव राज भाटिया ने कहा की इस मंदिर से हमारे बड़े बुजुर्ग जुड़े हुए थे और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस मंदिर में आकर महामाई का व बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं और हमें जो कुछ भी मिला है उनकी कृपा से ही प्राप्त हुआ है और उन्होंने भी सभी क्षेत्र वासियों के मंगल कामना हेतु प्रार्थना की। तथा बलदेव राज भाटिया जी ने मंदिर में सहयोग हेतु ₹100000 की राशि दी।

इस मौके पर चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, वेद भाटिया, राकेश भाटिया, पार्षद लिखी चपराना, आई एस जैन, श्रीपाल जैनवाल, जगत भाटिया, ललित भाटिया, प्रेम भाटिया, राकेश खन्ना, जनक भाटिया, शैला कपूर, सोनिया अरोड़ा, बसंत बिल्ला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, राजू भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, सागर भाटिया, चमन भाटिया, अरविंद शर्मा भरत कपूर मुकुल कपूर, जतिन गांधी, विशाल भाटिया, अजय शर्मा संदीप यादव, वंश कपूर सत्यम अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: