Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जिला खनन अधिकारी टीम सहित फील्ड में मुस्तैद, अवैध खनन पर कड़ी नजर

District-Mining-Officer-Kamlesh-Bidhlan
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

District-Mining-Officer-Kamlesh-Bidhlan

फरीदाबाद, 5 मार्च, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में कहीं भी अवैध खनन न हो और बिना ई रवाना बिल के खनिज वाहनों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग स्वयं पूरे प्रदेश में खनन सम्बंधित हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि महानिदेशक पांडुरंग के साथ ही डीसी विक्रम सिंह को दैनिक रिपोर्ट अपडेट की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग की पूरी टीम जिला फरीदाबाद में एक्टिव मोड़ में है और फील्ड में मुस्तैदी से जांच कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में कहीं भी चेकिंग के दौरण अवैध खनन होना नहीं पाया गया है। 

साथ ही जब वे फील्ड में खनिज वाहन की जांच कर रही हैं तो वे ई रवाना बिल पर चेकिंग की तिथि व समय मार्क कर रही हैं ताकि किसी भी रूप से उक्त ई बिल का पुनः उपयोग खनिज वाहन चालक द्वारा न किया जा सके। उन्होंने बताया कि वे दिन रात अपनी टीम के साथ फरीदाबाद जिला में मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रही हैं और हर पहलू पर फोकस रखते हुए विभागीय नियमों की पालना सुनिश्चित की जा रही है।

टोल फ्री नम्बर 1800-180-5530 पर दें सकते सूचना :

जिला खनन अधिकारी का कहना है कि जहां कहीं भी जिला फरीदाबाद में अवैध खनन होने अथवा बिना ई रवाना बिल के कोई खनिज वाहन निकलने बारे सूचना देना चाहता है तो वे विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-5530 पर जानकारी दे सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि उक्त टोल फ्री नम्बर पर दी जाने वाली सूचना लर विभाग पूरी सक्रियता से कार्य करेगा और यदि नियमों की अवहेलना कहीं मिलती है तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि खनन विभाग महानिदेशक पांडुरंग के आदेशानुसार पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभा रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: