उपायुक्त ने बताया कि युवा प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मिनट का वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिसका विषय है ‘आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है’। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा तथा 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इन प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा, जिन्हें दिल्ली संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ बताया कि विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनजीएफ डिग्री महाविद्यालय पलवल को नोडल महाविद्यालय के रूप में नामित किया गया है। जिला स्तर के कार्यक्रम का विषय ‘एक देश एक चुनाव : विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना’ रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला पलवल के किसी भी गांव व कस्बे के निवासी जो की 18 से 25 आयु वर्ग के बीच में आते हैं, वह अपना 1 मिनट का वीडियो डालकर अपनी बात रख सकते हैं।
इसके उपरांत 150 चुने गए प्रतिभागियों को जिला स्तर पर मंच पर अपनी बात रखने के लिए एनजीएफ डिग्री महाविद्यालय पलवल में बुलाया जाएगा। जिला स्तर पर चुने गए 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर चुने गए तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने को मंच मिलेगा।
उपायुक्त ने आमजन से आह्वान किया कि वे जिला पलवल के 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को अपना 1 मिनट का कीमती समय निकालकर उपरोक्त विषय पर वीडियो रिकॉर्ड कर माय भारत पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर 1 मिनट वीडियो अपलोड करने का विषय है, विकसित भारत के आपके लिए मायने क्या हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 9466646564 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। एक मिनट का वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि रविवार 9 मार्च है।
Post A Comment:
0 comments: