Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्वास्थ्य विभाग की डिजिटल ​अभियान का लाभ लें गर्भवती महिलाएं : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 27 मार्च। डिजिटल इंडिया पहल के रूप में किलकारी एक नई मोबाइल-आधारित कॉल सेवा है, जो गर्भवती माताओं के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थी महिलाओं को सीधे गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में संदेश के जरिए जागरूक व प्रोत्साहित करना है। यह जानकारी उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने दी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सीधे जागरूक करने के लिए किलकारी कॉल सेवा शुरू की गई है। इसके तहत पोर्टल पर पंजीत गर्भवती महिलाओं को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर कॉल की जाती है। 

महिला के चेकअप के समय ही फोन नंबर रजिस्टर्ड कर लिया जाता है। इस नंबर पर समय समय़ पर कॉल किए जाते हैं। कॉल कर गर्भवती महिला को उसकी सेहत के प्रति पहले से सचेत करना व समय पर जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ डॉ जयंत आहूजा ने बताया कि इस योजना सेवा से माताओं एवं परिवारों को गर्भावस्था और बच्चों के शैशवावस्था के दौरान अपनाए जाने वाले व्यवहार तथा कार्य प्रणालियों के बारे में उचित सूचनाएं प्रदान की जाती है।  किलकारी योजना से जुड़ी गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में दो फोन बार फोन के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया जाता है। 

फोन के माध्यम से महिला डॉक्टर गर्भवती एवं शिशु को जन्म दे चुकी जच्चा को बच्चे के लालन-पालन और प्रसूता की सुरक्षा के संबंध में सलाह देती हैं। अगर कोई गर्भवती महिला फोन नहीं उठा रही है तो दिन में तीन बार कॉल कर उनसे संपर्क के सार्थक प्रयास किए जाते हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार एक दिन फोन नहीं उठाए जाने पर संबंधित लाभार्थी महिला को लगातार तीन दिन तक फोन करने के लिए प्रयास जारी रखे जाते हैं। 

डॉ आहूजा ने बताया कि यह फोन कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है। कॉल के माध्यम से आने वाली समस्याओं से गर्भवती महिलाओं को अवगत कराने के साथ स्वास्थ्य जांच कराने, खान पान स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की भी जानकारी दी जाती है। 

फोन पर डॉक्टर लाभार्थी को दवा लेने के उचित समय और आहार की जानकारी भी देती है। यह पहल न केवल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के जीवन को कई जोखिमों से बचाने के साथ ही सकारात्मक स्वास्थ्य परिणाम भी सुनिश्चित करती है।

लाभार्थी को इस नंबर से मिलेगी किलकारी डिजिटल सेवा सुविधा

डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि किलकारी डिजिटल सेवा के लिए इनकमिंग कॉल नंबर - 01244451660 से लाभार्थी को कॉल प्राप्त होगी। इस नंबर से आने वाली फोन कॉल के माध्यम से लाभार्थी को सभी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

इसके अलावा स्वयं फोन कॉल करने की इच्छुक लाभार्थी महिला 14423 पर संपर्क कर सकती है। हालांकि पंजीकृत महिला को ही इस नंबर पर फोन करने पर जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। पंजीकरण सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र की आशा-एएनएम की मदद ली जा सकती है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: