Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फसल आवक से पहले मंडी में फील्ड निरीक्षण करें अधिकारी : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद 21 मार्च 2025।  उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने शुक्रवार को जिला की विभिन्न मंडियों में गेहूं व सरसों की फसल आवक के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की। अधिकारियों की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी लेने के बाद डीसी ने स्पष्ट किया कि एसडीएम स्तर के अधिकारी फील्ड में उतरें। निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसान को मंडी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही मंडी में स्वच्छता, पेयजल के अलावा फसल आवक के लिए अन्य जरूरी तैयारियों की जांच करें।

डीसी ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि जिला मंडियों में गेहूं व सरसों की आवक में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी समय रहते फसल आवक को अनलोड करने के लिए जगह चिन्हित करें। डीसी ने कहा कि गत वर्षों में आई किसी भी तरह की परेशानी इस बार नहीं होनी चाहिए। 

इसके लिए अधिकारी सिस्टम में सुधार करें। यह भी ध्यान रखें कि मंडी में फसल उठान के लिए लेबर की कमी न रहे। साथ ही साथ पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर यह स्पष्ट करें कि फसल संबंधी वाहन को मंडी में पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदारी लें।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों, व्यापारियों और आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, हैफेड, एफसीआई, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन तथा मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से एक एक करके बारीकी से विस्तृत जानकारी ली। बेहतर क्रियान्वयन के लिए तमाम पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, हैफेड, एफसीआई, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी तथा मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करें आवेदन

किसान स्वयं अपने मोबाइल से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ऐप के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाईन fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर व नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31  मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: