डीसी ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी के लिए सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट करें। इसके बाद भी समस्या बनी रहे तो तत्काल उन्हें सूचित करें। गोदाम में से मंडी में बारदाना पहुंचने में कोई देरी न हो इसके लिए भी डीसी ने बैठक के दौरान ही निर्देश देते हुए स्थिति स्पष्ट की।
उन्होंने कहा कि गेहूं की आवक से पहले अधिकारी अपने स्तर पर मंडियों में बारदाना पहुंचने की रिपोर्ट दें। संबंधित एजेंसियों के पदाधिकारियों को भी फसल खरीद के दौरान ही नमी व गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंडी में फसल आवक के साथ उठान कार्य बिनी किसी परेशानी के पूरा होना चाहिए। फसल खरीद व उठान प्रक्रिया चेन वर्क है। ऐसे में सभी संबंधित आपसी समन्वय बनाएं। इसके लिए अधिकारी मंडी स्तर पर ही एक कमेटी गठित करें। यह कमेटी कार्य संपन्न होने तक प्रगति रिपोर्ट पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि जिला की छह मंडियों में गेहूं की खरीद की जाएगी।
इसमें बल्लभगढ़ अनाज मंडी, फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड मंडी, मोहना और तिगांव मंडी में गेहूं की खरीद जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) द्वारा की जाएगी।
डीसी ने कहा कि आदेशों की पालना में कोताही बरतने पर जिम्मेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहे। समीक्षा के लिए वह औचक निरीक्षण कर स्वयं भी जमीनी हकीकत परखेंगे। फसल खरीद हर वर्ष होने वाला कार्य है। ऐसे में इस कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह बीते वर्ष आई परेशानियों से सबक लेते हुए इस वर्ष सफलतापूर्वक कार्य को संपन्न करें।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, बड़खल एसडीएम त्रिलोक चंद सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: