Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत DC ने कांवरा गांव में की ग्रामीणों की शिकायतों की सुनवाई

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 19 मार्च।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने बुधवार की सायं जिला के गांव कांवरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देय से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। 

किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। 

अपने आसपास परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें। डीसी विक्रम सिंह ने कन्या लिंगानुपात पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अपने गांव में जीवन्त करके दिखाए और गांव के लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ साथ

उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने भी नशे मुक्त गांव बनाने पर जोर दिया और उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। 

नशा समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में एक दूसरे की सुरक्षा को बनाये रखने व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में आगे आने की शपथ भी दिलाई गई।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से सभी का फुल माला पहना और पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर रात्रि क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें डीसी 11 और गांव कांवरा की टीम के बीच मैच खेला गया।

कुल 23 शिकायतों का मौके पर ही निवारण

परिवार पहचान संबंधी, प्रॉपर्टी आईडी, नियमित हुई कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लगाने, रोड से अतिक्रमण हटाने संबंधी कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निवारण कर दिया गया।

यह रहे मौजूद :

इस अवसर पर कार्यक्रम में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीसीपी ऊषा कुंडू, एसीपी राजीव, सीटीएम अंकित कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा सहित समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: