उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने समाधान शिविर में बिजली बिल माफी को लेकर आए बुजुर्ग जान मोहम्मद की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारी को तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेने के आदेश दिए। वहीं ओलावृष्टि और बारिश से फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न गांवों के किसान भी डीसी से मिलने पहुंचे। किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं चलने की बात कही।
इस पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला राजस्व अधिकारी को शिकायत पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि मुआवजे का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया हुआ होगा। समाधान शिविर में अवैध कब्जा, पेंशन, फैमिली आईडी और पुलिस से संबंधित शिकायतें भी आई।
इनमें से अधिकतर का मौके पर समाधान करवा दिया गया। इनके अलावा लंबित शिकायतों के निवारण के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: