उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव कारना में जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कहा कि गांव में जलभराव की काफी पुरानी समस्या है। हर साल बारिश के दिनों में जलभराव होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो जाती है। इसके अलावा खेतों में आने-जाने के रास्ते बंद होने से भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वहीं इस जमीन में बुआई न होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सम्पवेल जो पूर्व में बने है उनके साथ में चार बोरवेल लगवाने, कारना से ककराली जाने वाले रास्ते से लेकर गोच्छी ड्रेन तक नाले को पक्का करवाने आदि मांगें रखी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ स्कीम के तहत आरसीसी पाइप लाइन दबाकर पानी जनौली ड्रेन में डालने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक मंडल फरीदाबाद) हितेश कुमार, बीडीपीओ रोहित गर्ग, एसडीओ नसीम अहमद व एसडीओ लखन आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: