उन्होंने कई गांवों से संबंधित आई शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में काम नहीं करने वाले सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने के आदेश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शिकायतें सुनने के दौरान आमजन से आह्वान किया कि यदि उनकी किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो वे उसे समाधान शिविर में जिला प्रशासन के समक्ष रखें। जिला के विभागीय अधिकारी उन पर संज्ञान लेते हुए उनका उचित समाधान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में पेयजल, बिजली बिल, प्रदूषण, अतिक्रमण,अल्पोर्ट सिंड्रोम, पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आईं।
उन्होंने बताया कि जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए गए समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित 33 शिकायतें आईं, जिनमें 10 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शिविर में लंबित रही शिकायतों के जल्द समाधान करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी व तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: