उपायुक्त पलवल डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बैठक में मुख्यमंत्री को पलवल जिला की स्थिति बारे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जिला पलवल में उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से सतत प्रयास जारी हैं। जिला के जल संसाधनों के उचित प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत बारे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यमुना नदी में किसी भी प्रकार का गंदा पानी न जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के दृष्टिगत शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म के प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य तय समय अवधि में पूरे होने चाहिए, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार बाढ़ प्रबंधन को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से ठीक ढंग से कार्य किए जाएं और यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य के दौरान अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी रखें। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कार्य योजना बनाए, जिससे कहीं भी न तो पानी भरे और न ही जाम लगे। ऐसी कार्य योजना तैयार की जाए कि अधिक बरसात होने पर भी पानी ड्रेन के माध्यम से शीघ्र बाहर निकल जाए।
किसी भी कारण से जलभराव की स्थिति न बने और आमजन को कोई असुविधा न हो। बरसात से पूर्व सभी नाले, नालियों, सीवर लाइन, नहर आदि की साफ-सफाई करवा दी जाए, ताकि सडक़ और गली में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। पीने के पानी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के द्वारा एजेंडा वाइज बनाई गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी कार्य योजना को इस तरह तैयार करें ताकि वे जल्दी पूरी हो सकें। बैठक में पब्लिक हेल्थ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ, उपमंडल अधिकारी सिंचाई विभाग मकैनिकल डिवीजन नसीम अहमद, पब्लिक हेल्थ के उपमंडल अधिकारी सुमित सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: