Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए DC ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 02 मार्च।   हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तथा सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिïगत हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों-पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेते हुए नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि पलवल में नकल रहित परीक्षा करवाई जाएगी, जिसके लिए हर प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित किये गये हैं।

मुख्य सचिव हरियाणा की वीडियो कान्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से प्राप्त निर्देशानुसार नकल पर पूर्ण लगाम लगाने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इसमें इनविजिलेटर्स की भूमिका को विशेष रूप से परखा जाएगा। केंद्र में एक की बजाय दो इनविजिलेटर लगाये जायेंगे। 

प्राप्त निर्देशानुसार यदि किसी इनविजिलेटर की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसे निलंबित करके बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए इनविजिलेटर के साथ जिनकी भी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की ड्यूटी लगी है उसे पूर्ण ईमानदारी से पूरा करें।

उपायुक्त डा. वशिष्ठï ने कहा कि जिला में 58 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें से 8 केंद्र सेंसेटिव तथा 12 केंद्र सुपर सेंसेटिव की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। साथ ही वीडियोग्राफी करवाई जाए। 

यदि कोई असामाजिक तत्व नकल करवाता हुआ कैमरे में कैद हुआ तो उसके विरूद्घ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र में अत्यधिक अनियमितता पाई गई तो उसे रद्द किया जाएगा और आगामी वर्ष वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि पलवल में आठ फ्लाईंग स्कवायड हैं, जिनमें चार बोर्ड की तथा तीनों एसडीएम की और एक डीईओ की टीम हैं। इसके  अलावा भी एक विशेष टीम का गठन करते हुए ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये हैं। सभी टीमें नियमित तौर पर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि धारा-163 को लागू किया गया है जिसके तहत परीक्षा केंद्र की निकट परिधि में यदि कोई संदिग्ध अथवा कोई भी बाहरी व्यक्ति मिलता है तो उसे पुलिस तुरंत गिरफ्तार करेगी। 

साथ ही उन्होंने गांवों के सरपंचों से नकल रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरपंच नकल करवाने में संलिप्त मिला तो उसे निलंबित किया जाएगा। अगर किसी शरारती तत्व ने कोई पुरानी वीडियो के माध्यम से भ्रामक प्रचार का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जीरो टोलरेंस की नीति के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त डा. वशिष्ठï ने जिला शिक्षा अधिकारी को पुन: निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा प्रबंधन में पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। इसके लिए सभी खिडक़ी-दरवाजे दुरुस्त करवायें। कहीं भी चारदिवारी टूटी हुई अथवा अधूरी न हो। 

साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम की अध्यक्षता में अलग-अलग फ्लाईंग स्कवायड गठित किये हैं, जिनमें पलवल खंड में एसडीएम ज्योति की अध्यक्षता में डीएसपी नरेंद्र खटाना, बीईओ मामराज रावत व एसडीएम के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। 

होडल खंड में एसडीएम होडल बलिना की अध्यक्षता में डीएसपी कुलदीप सिंह व बीईओ किरण बाला व बीईओ टीसी मक्कड़ को शामिल किया गया है। इसी प्रकार हथीन खंड में एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में डीएसपी सुरेंद्र सिंह, बीईओ सागीर अहमद और एसडीएम के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलिना, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल आदि अधिकारी मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: