उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने होली पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है। सौहार्द के इस त्यौहार को सभी इको फ्रेंडली तरीके से मनाए। वहीं होली खेलते हुए इस प्रकार के कलर का इस्तेमाल करें, जो इको फ्रेंडली हों। उन्होंने सभी को अपनी मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि हर्ष और उल्लास से भरा यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलावासियों से इस अवसर पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियों में खुद को शामिल न करने की अपील करते हुए कहा कि यह त्यौहार सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला त्यौहार है, इस त्यौहार को पूरे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए और ऐसे में कोशिश करें कि होली के उत्साह में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न हो।
Post A Comment:
0 comments: