Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC ने CM घोषणा के सम्बंध में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 4 मार्च। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करवाते हुए धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर भी अपडेट करवाएं ताकि उनके वास्तविक स्टेटस का पता चल सके। 

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं से संबंधित जो कार्य फिजिबल और नॉट फिजिबल हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला में समय प्रबंधन के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए, जिससे आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर घोषणाएं की जाती हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो में गुणवत्ता सहित अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों में विभागीय स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के तहत हो रहे विकास कार्य क्षेत्र के विकास और प्रगति की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शेष है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा जो विकास परियोजनाएं शुरू की जानी हैं उनके टेंडर जारी किए जाएं। इससे पहले स्वीकृत परियोजनाओं से जुड़ी प्रशासनिक स्वीकृति, एस्टीमेट के साथ जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि तीव्र गति से निर्माण कार्य शुरू हो सकें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इन घोषणाओं बारे लिया फीडबैक :

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एक-एक करके मुख्यमंत्री घोषणाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने बैठक के दौरान होडल में आदर्श मंडी, खेल स्टेडियम मीरपुर-कारौली, औरंगाबाद, बिडुकी, रामगढ़, पार्क एवं व्यायामशाला टीकरी गुर्जर, मलाई, लखनाका, रहराना, एनिमल रिसर्च सेंटर पातली खुर्द, बस क्यू सेल्टर, बागपुर में एससी चौपाल, धतीर से पातली सडक़, औरंगाबाद में बारात घर, बडौली से मीसा सडक़ चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, गांव सिहौल में पक्का रास्ता, गांव बंचारी में सिनथेटिक ट्रेक, गांव आयानगर में शमशान घाट, गांव बुलवाना में पेयजल क्षमता बढ़ोतरी, सीएचसी धुधौला आदि मुख्यमंत्री घोषणाओ बारे समीक्षा करते हुए फोलोअप करने के निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव बसंतगढ़ में कन्या विद्यालय के रास्ते और गांव सौंदहद में रास्ते सहित विद्यालय में बदबू की समस्या का निवारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीविश्वकर्मा विश्वकर्मा दुधौला के रास्ते को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डी-प्लान से संबंधित बिल जमा करवाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: