नगराधीश अप्रतिम सिंह बुधवार को सीएम विंडो से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें। प्रत्येक शिकायत को अंडरटेक करके उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी हर रोज अपना पोर्टल चेक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें।
किसी भी हाल में आने वाली प्रत्येक शिकायत को 24 घंटे के अंदर अंडरटेक किया जाए। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि प्रतिदिन सीएम विंडो को अवश्य खोल कर देखें। शिकायत मिलते ही उसका प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें, उसे ओवरडयू न होने दें। जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाएं, वह मजबूत और संतोषजनक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को रिव्यू करें। इस कार्य में केवल कागजी कार्यवाही तक सीमित न रखें, बल्कि स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें और शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, नगर परिषद पलवल कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: