पलवल, 18 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में मंगलवार को बाल विवाह जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल पलवल की तरफ से डा. पुष्पा कश्यप एवं डा. सुषमा डिप्टी सिविल सर्जन ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सही जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र में शादी होने पर सामाजिक, आर्थिक मेंटल, शिक्षा इत्यादि का नुकसान होता है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती इसलिए सरकार ने शादी के लिए लड़कियों के लिए 18 साल और लडकों के लिए 21 साल उम्र तय की है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार इस समय बाल विवाह को रोकने के लिए पूरे देश में जागरूकता मुहिम चला रही है, ताकि इस पर काबू पाया जा सके। एनसीसी अधिकारी कैप्टन उदय सिंह ने भी इस अवसर पर जागरूक किया।
Post A Comment:
0 comments: