मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिला में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं कुछ प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी। सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (Awaasplus 2024 App) तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप (Aadhar Face RD App) के नाम से दो ऐप उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नही है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरुर उठाएं। परिवार द्वारा सर्वे किये जाने के बाद उस परिवार का सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा।
जिसके बाद गाँव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ उस परिवार को दे दिया जाएगा।
सीईओ मान ने सभी ग्रामीणों से अपील करते कहा है कि अपने अपने गाँव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने में उनकी सहायता अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए ग्राम सचिव, खण्ड विकास अधिकारी व सेक्टर 12 स्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद/जिला ग्रामीण विकास एजेंसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: